एम्स ऋषिकेश में सात, हिमालयन हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज भर्ती
एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के कुल 117 केस आ चुके हैं। शुक्रवार को यहां सात नए मरीज भर्ती किये गए। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अस्पताल से अब तक दो मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के कुल 117 केस आ चुके हैं। शुक्रवार को यहां सात नए मरीज भर्ती किये गए। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अस्पताल से अब तक दो मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि उपचार के दौरान अभी तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। अब एम्स में ब्लैक फंगस के 106 मरीज भर्ती हैं।
हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में शुक्रवार को ब्लैक फंगस संक्रमित दो नए मरीज भर्ती किए गए। नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने बताया कि हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस संक्रमित कुल 22 मरीज उपचार के लिए आए थे। जिनमें वर्तमान में 13 मरीज भर्ती है। शुक्रवार को दो नए मरीज यहां भर्ती किए गए हैं। अब तक यहां गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और सात मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
-------------------
गरीबों का सहारा बना मधुबन आश्रम
मधुबन आश्रम ऋषिकेश साधुओं व जरूरतमंदों को इस करोना काल में भोजन वितरित कर रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला और मधुबन आश्रम के स्वामी परमानंद दास के हाथों से निराश्रितो को भोजन वितरित किया गया। खरोला ने कहा जिस तरह मधुबन आश्रम जरूरतमंदों की मदद को आगे आया है वह प्रेरणादायक है। इस मौके पर अभिषेक शर्मा,हर्ष कौशल,राजीव कंडवाल, उपस्थित रहे।
संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान
भारतीय युवा मोर्चा के विभाग संयोजक भारत मनचंदा ने संगठन को मजबूत बनाने के साथ कोरोना संक्रमण काल में कार्यकर्त्ताओं से जरूरतमंद व्यक्तियों की जन सेवा भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार जन भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। उधर, हिंदू जागरण मंच के इकाई अध्यक्ष रविंद्र सिंह, महामंत्री जसपाल सिह, राहुल सैनी, देवेंद्र पांडे ने माजरी ग्रांट व लाल तप्पड़ क्षेत्र में जरूरतमंदों को मास्क सैनिटाइज व दवाइयां वितरित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।