Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंदों की सेवा ही एक चिकित्सक का सच्चा धर्म: प्रो. रवि कांत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 08:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में डाक्टर्स डे पर चिकि

    Hero Image
    जरूरतमंदों की सेवा ही एक चिकित्सक का सच्चा धर्म: प्रो. रवि कांत

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में डाक्टर्स डे पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े महापुरुषों प्रो. बीसी राय, मदर टेरेसा, डा. द्वारका नाथ कोटनीस, सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिगिल का भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयार की गई कार्य की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्वालिटी हैंडबुक का विमोचन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एम्स में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कोविड काल में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों को संस्थान की ओर से प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि हमेशा बीमार की चिकित्सा सेवा का धर्म याद रखें और जब भी जीवन में अवसर मिले हर परिस्थिति में अपने चिकित्सा धर्म का पालन करें। उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों से उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं से विहीन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर जरुरतमंदों की चिकित्सा सेवा के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यही एक चिकित्सक का चिकित्सा धर्म है। डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने चिकित्सकों को मरीजों की सेवा के साथ-साथ अपने विभागीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने कोरोना वारियर्स चिकित्सकों व हैल्थ केयर वर्करों को प्रोत्साहित किया, कहा कि सभी को इसी तरह मिल जुलकर कार्य करना चाहिए, जिससे जटिल से जटिल टास्क को भी आसानी से हासिल किया जा सके। कार्यक्रम में डा. अनुभा अग्रवाल, डा. गौरव चिकारा व डा. पूजा भदौरिया, एमएस प्रो. बीके बस्तिया, प्रो. सोमप्रकाश बासू, प्रो. संदीप एस पाटिल, प्रो. डीके त्रिपाठी, डा. गिरीश सिधवानी आदि मौजूद रहे।