वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक; CM धामी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें सुबह अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री धामी समेत कई नेताओं ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वे तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे और दैनिक जागरण से 25 वर्षों से जुड़े थे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दैनिक जागरण उत्तराखंड के राज्य ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। सुबह तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोपहर में हरिद्वार स्थित खड़खड़ी शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत व महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने उनके आवास पहुंचकर दिवंगत विकास धूलिया को श्रद्धांजलि दी। उनके निधन से दैनिक जागरण परिवार समेत संपूर्ण पत्रकार जगत में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर उनके देहराखास स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
स्व. धूलिया करीब तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय रहे और दैनिक जागरण से पिछले करीब 25 वर्षों से जुड़े हुए थे। वर्तमान में वह दैनिक जागरण देहरादून मुख्यालय में बतौर राज्य ब्यूरो प्रमुख अपनी सेवा दे रहे थे।
रविवार को भी वह कार्यालय में उपस्थित थे। सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री और बीमार वृद्ध मां को छोड़ गए हैं।
मूल रूप से कोटद्वार निवासी धूलिया यहां परिवार के साथ देहराखास में रह रहे थे। राज्य सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल और योगेश भट्ट समेत राजपुर विधायक खजानदास, सचिव धीराज गर्ब्याल, दैनिक जागरण परिवार के सदस्यों, उत्तरांचल प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी स्व. धूलिया की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
हरिद्वार में पूर्व मंत्री व विधायक मदन कौशिक, एसएसपी परमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय आदि ने भी स्व. धूलिया को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।