अजीत और जितेंद्र के शतक से सचिवालय डेंजर्स की जीत, दूसरा मैच रहा सचिवालय हरिकेन के नाम
अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय डेंजर्स ने अजीत शर्मा (108) व जितेंद्र चौधरी (106) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सचिवालय राईजिंग को 134 रनों से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय विंग्स को आठ विकेट से हराया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय डेंजर्स ने अजीत शर्मा (108) व जितेंद्र चौधरी (106) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सचिवालय राईजिंग को 134 रनों से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय विंग्स को आठ विकेट से हराया।
सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच सचिवालय राईजिंग और सचिवालय डेंजर्स के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 240 रन बनाए। टीम के लिए अजीत शर्मा ने 108 व जितेंद्र चौधरी ने नाबाद 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय राईजिंग आठ विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। टीम के लिए सतवीर सजवाण ने 38, राजेंद्र रतूड़ी ने 13 रन बनाए। सचिवालय डेंजर्स के लिए पवन असवाल व महेंद्र ने दो-दो विकेट झटके।
दूसरे मैच में पहले खेलते हुए सचिवालय विंग्स की टीम 14.4 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अजीत ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका। सचिवालय हरिकेन के लिए नूर मोहम्मद ने तीन, मोहम्मद फैजल, विनोद शर्मा व मुकेश रावत ने दो-दो विकेट झटके। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय हरिकेन ने 6.4 ओवर में ही 68 रन बनाकर मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया, जिसमें सचिवालय विंग्स के गेंदबाजों ने 45 अतिरिक्त रन दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।