Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण ध्यान दें... देहरादून से जाने वाली सभी ट्रेनों में छठ तक सीट फुल, नवंबर के दूसरे सप्ताह तक बुकिंग मिलना मुश्किल

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 25 Oct 2024 02:51 PM (IST)

    Train Booking Status दिवाली और छठ पर देहरादून से ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Train Booking Status: छठ तक ट्रेनों में सीट फुल। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Train Booking Status : अगर आप दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन अब तक सीट बुक नहीं की है तो किसी अन्य विकल्प पर ध्यान केंद्रित कर लीजिए।

    इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई

    देहरादून से जाने वाली सभी ट्रेनों में नवंबर दूसरे सप्ताह तक सीट मिल पाना मुश्किल है। खासकर दीपावली और छठ पर सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों को राहत देने के लिए इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: अक्‍टूबर में चार बार दाम बढ़ने के बाद भी धनतेरस पर होगी धनवर्षा, उत्‍तराखंड में ज्वैलरी बुकिंग शुरू

    बड़ी संख्या में लोगों ने करवाई है ट्रेन में सीट बुक

    उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से युवा पढ़ाई और करियर बनाने के लिए देहरादून आते हैं। काम की तलाश में देशभर से आए श्रमिक भी बड़ी संख्या में राजधानी में रह रहे हैं। दीपावली और छठ पर अधिकतर लोग घर लौटने की योजना बनाए हुए हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन में सीट भी बुक कर ली है।

    किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं

    स्लीपर से लेकर एसी तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। जिन लोगों ने अभी तक टिकट बुक नहीं की है, अब उन्हें सीट मिल पाना मुश्किल है। सबसे अधिक वेटिंग दून से लखनऊ, काठगोदाम, वाराणसी, हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी अब ट्रेनों में सीट मिल पाना मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: दसवीं की टॉपर छात्रा का अपहरण कर रचाई शादी, लगातार करता रहा दुष्कर्म; गर्भवती होने पर पीटा

    ट्रेन में वेटिंग की स्थिति

    • ट्रेन, वेटिंग
    • उपासना एक्सप्रेस (दून-लखनऊ-हावड़ा), 119
    • जनता एक्सप्रेस (देहरादून-वाराणसी), 138
    • काठगोदाम एक्सप्रेस (दून-काठगोदाम), 96
    • जनशताब्दी एक्सप्रेस (दून-काठगोदाम), 68
    • देहरादून कोटा एक्सप्रेस (दून-दिल्ली), 44
    • मसूरी एक्सप्रेस (दून-दिल्ली), 29
    • जनशताब्दी (दून-दिल्ली), 15
    • वंदे भारत एक्सप्रेस (दून-लखनऊ), 89
    • वंदे भारत एक्सप्रेस (दून-दिल्ली), 7

    छठ पर्व तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग

    दीपावली के लिए दून से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है। दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर सभी ट्रेनों में सीट पहले ही रिजर्व हो चुकी हैं। छठ पर्व तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। नवंबर दूसरे सप्ताह के बाद ही सीट मिल पाएंगी। - रविंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक, देहरादून