SDRF का 'मार्च विद मास्क', कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को किया जागरूक; तस्वीरों में देखें
जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ यूनिट ने जौलीग्रांट से भानियावाला क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर फ्लैग मार्च(मार्च विद मास्क) किया। इस दौर ...और पढ़ें

डोईवाला(देहरादून), जेएनएन। Coronavirus Outbreak जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ यूनिट ने जौलीग्रांट से भानियावाला क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर फ्लैग मार्च(मार्च विद मास्क) किया। इस दौरान आम लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह के फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं साथ ही आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंटरनेट मीडिया, व्याख्यान, डिजिटल ट्रेनिंग ,पैम्फलेट वितरण, कोविड निर्देश पुस्तिका, वितरण, ऑयो और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया।
.jpg)
वर्तमान समय तक एसडीआरएफ(SDRF) ने पूरे प्रदेश में 84 हजार से अधिक ग्रामीण छात्र-छात्राओं, पुलिस प्रांतीय रक्षक दल, होम गार्ड समेत अनेक हितदायी सस्थाओं को जागरूक किया और प्रशिक्षण भी दिया। एसडीआरएफ के जवानों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण प्रति जागरूक करने के लिए रोचक तरीके से कोविड के खतरों को प्रदर्शित करते हुए बचाव की जानकारी दी।
.jpg)
इस दौरान कैप्सूल ऑडियो क्लिपिंग का प्रसार करते वाहनों को भी फ्लैग मार्च में सम्मलित किया। फ्लैग मार्च साढ़े दस बजे शुरू हुआ और जौलीग्रांट भानियावाला, नगर क्षेत्र से होते हुए समय लगभग 12 बजकर 50 मिनट पर पर वाहिनी मुख्यालय पर खत्म हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।