Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan First Monday: सावन का पहला सोमवार आज, शिवमय होगी द्रोणनगरी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    देहरादून में सावन के पहले सोमवार को टपकेश्वर मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया और विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें गंगाजल का उपयोग किया गया। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और सेवादार तैनात किए गए थे। पर्वतीय क्षेत्रों में सावन 16 जुलाई से शुरू होगा।

    Hero Image
    श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने को पुलिस प्रशासन के साथ तैनात रहेंगे सेवादार. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शिव का प्रिय सावन मास का पहला सोमवार मैदानी क्षेत्रों में आज होगा। शिव भक्तों में उत्साह व कांवड यात्रियों का जलाभिषेक को लेकर शिवालय पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में गढ़ी कैंट स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के साथ ही मंदिर के सेवादार भी तैनात रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सुबह साढ़े चार बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पूर्व संध्या पर जहां शिवालयों को रंग विरंगी लाइट व फूलों से सजाया गया वहीं शिवलिंग को रुद्राभिषेक कर शृंगार किया। मध्य रात्रि में भी कई श्रद्धालु जलभिषेक के लिए श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।

    मैदानी क्षेत्रों में 11 जुलाई से सावन शुरू हो चुका है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 16 जुलाई से होगा। वहीं सावन के पहले सोमवार को लेकर ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर, जंगम शिवालय पलटन बाजार, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीमएएस रोड, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, अभयमठ शक्तिपीठ लक्ष्मण चौक समेत शहरभर के शिवालयों में देर शाम को तैयारी पूरी हो गई।

    श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णागिरी महाराज ने बताया कि इस बार कावंड़ के चलते श्रद्धालु काफी संख्या में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। किसी को भी दर्शन से लेकर जलाभिषेक में परेशानी ना हो इसके लिए सभी व्यवस्था कर दी हैं। 150 सेवादार जगह जगह तैनात रहेंगे। 40 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रहेगी। सुबह चार बजे भगवान का चंदन, दूध, गंगाजल, पुष्प अभिषेक के बाद साढ़े चार बजे कपाट भक्तों के लिए खोला जाएगा।

    श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा गंगाजल

    सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में सावन मास का शिव महोत्सव सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक के साथ होगा। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि हरिद्वार से लाए गंगाजल से श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान श्री पृथ्वीनाथ का पुष्प व विशेष शृंगार शाम को होगा।

    16 से शुरू होगा पर्वतीय क्षेत्र का सावन

    मैदानी क्षेत्र में पूर्णिमा से जबकि पर्वतीय क्षेत्र के लोग संक्रांति से सावन मास मनाते हैं। मैदानी क्षेत्रों में पहला सोमवार आज, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28, जबकि चौथा सोमवार चार अगस्त को होगा। नौ अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ यह माह समाप्त होगा।

    इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा। वहीं, संक्रांति 16 जुलाई बुधवार से शुरू हो जाएगी। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र का सावन का यह महीना 14 अगस्त तक चलेगा। पहला सोमवार 21 जुलाई, दूसरा 28 जुलाई, तीसरा चार अगस्त जबकि अंतिम सोमवार 11 अगस्त को रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner