Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:28 PM (IST)
देहरादून में सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने दूध दही और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया। शहर के अन्य मंदिरों में भी रुद्राभिषेक और विशेष आरती का आयोजन किया गया जहाँ भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की।
जागरण संवाददाता, देहरादून । शिव का प्रिय सावन मास के पहले दिन शिवालय पहुंचे शिवभक्तों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख- समृद्धि की कामना की। सुबह से शाम तक शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते रहे। शाम को आरती और विशेष शृंगार कर आराधना की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार सुबह से ही गढ़ी कैंट स्थित ऐतिहासिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। भगवान शिव को दूध, दही, घी पंचामृत से स्नान करा बिल्वपत्र, अक्षत, पुष्प व मिष्ठान अर्पित किए। दूध व जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की।
मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि सावन में कांवड़ का दिन प्रतिदिन पहुंचने के साथ संख्या में भी बढ़ेगी। सावन के पहले सोमवार के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा है। साथ ही मंदिर के सेवादार भी व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे।
इसके अलावा शिव मंदिर पटेलनगर, आदर्श मंदिर पटेलनगर, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, हनुमान मंदिर आराघर चौक, जंगम शिवालय पलटन बाजार, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट समेत कई मंदिरों में भक्तों ने रुद्राभिषेक समेत अनुष्ठान कर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की।
श्री पृथ्वीनाथ में विशेष शृंगार कर आरती की सहारनपुर चौक स्थित श्री प़ृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में सावन के पहले दिन भोर से ही भक्तों का आना प्रारंभ हो गया जो दिन होते-होते बढ़ता गया। शाम को विशेष शृंगार किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भक्त पहुंचे और इसके बाद सामूहिक आरती की।
दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि सावन पर शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, आचार्य भारत भूषण भट्ट, आशीष उनियाल, नवीन गुप्ता, विकी गोयल, संजय कुमार गर्ग, मेघा गर्ग, रीना मित्तल आदि मौजूद रहे।
प्रेमनगर में भी महादेव के लगे जयकारे
प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों ने भगवान शिव का विशेष पूजा अर्चना की। पुजारीगण के सानिध्य में शिवलिंग का विशेष फूलों से शृंगार और गंगाजल जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिव चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर मंदिर समिति के प्रधान सुभाष माकिन, अवतार कृष्ण कौल, रवि भाटिया, विक्की खन्ना, भूषण भाटिया आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।