बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे महाराज
आध्यात्मिक गुरु एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटेंगे। महाराज बंगाल पहुंच चुके हैं और रविवार को सिलीगुड़ी आश्रम में उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से पार्टी विजन पर चर्चा की।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। आध्यात्मिक गुरु एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटेंगे। महाराज बंगाल पहुंच चुके हैं और रविवार को सिलीगुड़ी आश्रम में उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से पार्टी विजन पर चर्चा की। महाराज सोमवार को सिंबुलबाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा हाईकमान ने बंगाल के विधानसभा चुनाव में महाराज को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तरी बंगाल में सिलीगुड़ी स्थित आश्रम में महाराज और उत्तरी बंगाल के भाजपा चुनाव प्रभारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के बीच पार्टी के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा हुई। पटेल ने महाराज को अवगत कराया कि उत्तर बंगाल में एम्स की स्थापना, केंद्रीय विश्वविद्यालय, क्षेत्र में चाय बागानों, सिनकोना गार्डन, वनवासियों को पारजा पट्टा जैसा अधिकार, चाय बागान श्रमिकों के लिए प्रतिदिन साढ़े तीन सौ रुपये मजदूरी का निर्धारण, 2024 तक हर घर को नल जल, पर्यटन को बढ़ावा देने को बागडोगरा हवाई अड्डे का उच्चीकरण, बौद्ध पर्यटक सर्किट, पहाड़ों की रानी पर्यटन सॢकट, सिलीगुड़ी में आइटी पार्क की स्थापना जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Uttarakhand By Election 2021: सल्ट पर कांग्रेस का फोकस, प्रभारी तीन दिन डालेंगे डेरा
महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी के अनुसार केंद्रीय मंत्री से चर्चा के बाद महाराज पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना हो गए। महाराज सोमवार को दार्जिलिंग जिले में सुकना के निकट सैन्य स्टेशन सिंबुलबाड़ी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।