Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: कैबिनेट मंत्री की पत्‍‌नी के कोरोना संक्रमित होने से सकते में उत्तराखंड सरकार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 10:35 PM (IST)

    राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍‌नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार के साथ ही शासन के उच्च अधिकारी भी सकते में हैं।

    Coronavirus: कैबिनेट मंत्री की पत्‍‌नी के कोरोना संक्रमित होने से सकते में उत्तराखंड सरकार

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍‌नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार के साथ ही शासन के उच्च अधिकारी भी सकते में हैं। अब सबकी नजरें सतपाल महाराज के कोरोना टेस्ट पर टिकी हुई हैं। अगर उनका टेस्ट भी पॉजिटिव आता है, तो सरकार के मंत्रियों और शासन के आला अधिकारियों का सैंपल टेस्ट तो होगा ही, उन्हें भी क्वारंटाइन में जाना पड़ सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍‌नी अमृता रावत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनके सैंपल की रिपोर्ट  शनिवार को मिली, जिसमें वो पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस खबर के बाद से ही सरकार और शासन में बेचैनी है। कारण यह कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री के रूप में सतपाल महाराज ने भी शिरकत की थी। 

    इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तमाम मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह समेत शासन के आला अधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व भी वह विभागीय बैठक कर चुके हैं। कई फाइलें उनके पास भी जाती हैं, जिनका वह निस्तारण भी करते हैं। अब कैबिनेट मंत्री का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है। अगर उनका सैंपल पॉजिटिव आता है, तो उनके संपर्क में आने वालों को भी क्वारंटाइन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इनमें कैबिनेट बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्री व मंत्री समेत तमाम अधिकारी शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: निरंजनपुर मंडी में एक ही दिन में मिले छह कोरोना पॉजिटिव, सभी एक परिवार से

    इसके अलावा उनके द्वारा ली गई विभागीय बैठकों में शामिल अधिकारियों व कार्मिकों को भी चिह्नित किया जाएगा। यह स्थिति सभी के लिए चिंताजनक हो सकती है। यही कारण रहा कि नेता व अधिकारी इस संबंध में बात करने पर काफी चिंतित दिखे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अब सभी की नजरें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की टेस्ट रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

    यह भी पढ़ें: 74 कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए तीन सौ से ज्यादा लोग, जानिए कैसे होती है कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग