Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी चिदानंद सरस्वती ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 10:50 PM (IST)

    परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्माित किया गया है।

    स्वामी चिदानंद सरस्वती ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस (एआइएचएलएस) ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया है। विश्व में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है। वहीं आश्रम से जुड़ीं और स्वामी चिंदानंद की शिष्या साध्वी भगवती सरस्वती को शांति राजदूत सम्मान से नवाजा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमार्थ प्रवक्ता के अनुसार रविवार को दिल्ली में एआइएचएलएस ने एक समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मानव जीवन का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना और समाज में प्रेम और सद्भावना के साथ ही शांति की स्थापना करना है। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद अतिथियों से शांति स्थापना करने का संकल्प भी कराया। कार्यक्रम में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक डॉ. लोकेश मुनी और अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी भी उपस्थित थे। 

    यह भी पढ़ें: दया और करुणा के प्रसार से ही विश्व शांति संभव: स्वामी चिदानंद

    यह भी पढ़ें: योग धर्म या संप्रदाय का नहीं, स्वस्थ जीवन की है शैली; चिदानंद मुनि