सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बोले, गोरखा मिलिट्री स्कूल की लीज जल्द होगी रिन्यू
गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज से अमर शहीद दुर्गामल एमवीसी बाबा जसवंत सिंह बाक्सिंग के एशियन चैंपियन पदम बहादुर फुटबाल खिलाड़ी अमर बहादुर आदि निकले हैं लेक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज से अमर शहीद दुर्गामल, एमवीसी बाबा जसवंत सिंह, बाक्सिंग के एशियन चैंपियन पदम बहादुर, फुटबाल खिलाड़ी अमर बहादुर आदि निकले हैं, लेकिन आज स्कूल के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। स्कूल की लीज समाप्त हो गई है। हालांकि, केंद्र सरकार से लीज रिन्यू कराने को तमाम स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल की लीज रिन्यू कराने का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज प्रबंधन ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की ओर से विद्यालय की लीज के नवीनीकरण के प्रयासों के लिए आभार कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि गोरखा समाज की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हस्तियां देने वाले इस शिक्षण संस्थान की लीज जल्द ही नवीनीकृत होगी। कालेज के प्रधानाचार्य जेपी जगूड़ी ने कहा कि मंत्री जिस ऊर्जा और सकारात्मकता से विद्यालय की लीज नवीनीकरण के लिए प्रयासरत हैं, वह सराहनीय है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह विद्यालय अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिहाज से हमारे लिए संग्रहणीय संस्थान है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय की लीज नवीनीकरण की जिम्मेदारी उनकी है। उन्होंने बताया कि इस विषय में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी दिल्ली में मुलाकात की थी और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इसे लेकर मंजूरी दे दी जाएगी।
इस अवसर पर गोरखा मिलिट्री इंटरमीडिएट कालेज के अध्यक्ष राम सिंह थापा, उपाध्यक्ष सीबी थापा, प्रबंधक एलबी गुरुंग, टीडी भूटिया, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।