Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों संग रोमानिया बॉर्डर पर मारपीट, आंखों में डाला मिर्ची स्प्रे
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचने पर वहां मौजूद नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका के छात्रों ने उनके साथ मारपीट व हाथापाई की। रुड़की के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता प्रदीप त्यागी ने यह जानकारी दी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचने पर वहां मौजूद नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका के छात्रों ने उनके साथ मारपीट व हाथापाई की। आरोप है कि उनकी आंखों में मिर्ची का स्प्रे भी डाल दिया गया, जिसकी वजह से कई छात्रों के मोबाइल फोन व अन्य सामान वहीं छूट गया है। रुड़की के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता प्रदीप त्यागी ने यह जानकारी दी है।
छात्रों को अभी भी यूक्रेन बॉर्डर पर रोका
प्रदीप त्यागी ने बताया कि ऋषिकेश निवासी उनकी भांजी तमन्ना रोमानिया बॉर्डर पर ही है। तमन्ना ने शनिवार की सुबह तड़के चार बजे घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़कियों की तो रोमानिया में सुरक्षित एंट्री हो गई है, लेकिन छात्रों को अभी भी यूक्रेन बॉर्डर पर रोका हुआ है।
जल्द हो यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी
वहीं मंगलौर की सामाजिक संस्था हुसैनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने एक ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा है। सोसायटी की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों के छात्र उनके स्वजन आदि फंसे हुए हैं। वो इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लगातार भारत वापस आने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि इन छात्रों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में हुसैनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक सैयद अली हैदर जैदी, कार्यकारी अध्यक्ष जावेद अली जाफरी, मौलाना सिब्ते हसन, शबाब जैदी, मोहम्मद हुसैन वफा आब्दी, इरशाद अली, शब्बर अली, रियाज हसन, दानिश जैदी आदि शामिल रहे।
स्लोवाकिया जा रहे शशांक व स्वाति
विनित्सा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे शशांक बलूनी व स्वाति रतूड़ी को रविवार को भारतीय दूतावास की ओर से उनके हास्टल से बस में बिठाया गया। शशांक के पिता अनिल बलूनी ने बताया कि तिरंगा लगी यह बस इन दोनों सहित अन्य भारतीय छात्रों को लेकर स्लोवाकिया लेकर पहुंचेगी, जहां से वे देश के लिए उड़ान भरेंगे।
रोमानिया बार्डर पर मौजूद हैं कई छात्र
इवानो से रोमानिया बार्डर पहुंचे छात्र रजत असवाल व आयुष कुकरेती ने बताया कि रोमानिया बार्डर पर बड़ी तादाद में छात्र मौजूद हैं। बताया कि जिस क्रम में छात्र बार्डर पर पहुंच रहे हैं, उसी क्रम में उन्हें आगे भेजा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।