Russia Ukraine Conflicts : बेटी से वीडियो काल पर बात हुई तब आई जान में जान, मां ने कहा- पीएम पर है भरोसा
Russia-Ukraine War यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के दो छात्र भी वहां फंसे हुए हैं। इनके साथ राज्य के सैकड़ों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्वजन काफी परेशान हैं।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्वजन काफी परेशान हैं। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के दो छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके स्वजनों ने भारत सरकार से अपने बच्चों के सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। यूक्रेन में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ के उदयपुर वार्ड निवासी देवेंद्र सिंह कुंवर की पुत्री लिपाक्षी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। लिपाक्षी की मां पेशे से अध्यापिका सुधा कुंवर ने बताया कि शनिवार सुबह वीडियो काल के माध्यम से बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि हम सुरक्षित हैं। वह बेटी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:- Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 नागरिक, उन्हें बाहर निकालने का हो रहा प्रयास
हालातों को देखकर उत्कर्ष के स्वजन परेशान
वहीं ओंकारेश्वर वार्ड निवासी उत्कर्ष शुक्ला पुत्र डा. प्रमोद शुक्ला यूक्रेन के जपोरिजिया शहर में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उत्कर्ष के पिता डा. प्रमोद शुक्ला ने बताया कि बेटे से लगातार बातचीत हो रही है। वो सुरक्षित व सकुशल है। उन्होंने बताया कि अभी एक माह पूर्व ही बेटा ऊखीमठ से यूक्रेन गया था। यूक्रेन में लगातार युद्ध के हालातों को देखकर उत्कर्ष के स्वजन परेशान हैं। लगातार संपर्क कर बेटे को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को जल्द स्वदेश लाएंगे।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग
वहीं कोटद्वार में युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (भाराछासं) ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने की प्रधानमंत्री से मांग की है। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत और भाराछासं के नगर अध्यक्ष अविरल पंत ने उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित किए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि कई दिनों से रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है। वर्तमान में देश और प्रदेश के बहुत से छात्र-छात्राएं यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए हुए हैं और इस समय वहीं फंसे हुए हैं। ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार को इस संबध में गंभीरतापूर्वक कार्य कर देश के नागरिकों व छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
डीएम ने मांगी यूक्रेन में फंसे नागरिकों की जानकारी
वर्तमान में रूस एवं यूक्रेन के युद्ध के कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है, ताकि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षित वापस ला सके। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद चमोली की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद से शिक्षा एवं विभिन्न कार्यों के लिए यूक्रेन गए नागरिकों का संपूर्ण विवरण आपातकालीन नंबर-112, जनपद स्तर पर स्थापित आपदा कंट्रोल रूम नं.-1077(टोल फ्री), दूरभाष संख्या 01372-251437 व मोबाइल नंबर-9068187120, 7830839443 तथा 7055753124 पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।