Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को केंद्र की मंजूरी

    राज्य ब्यूरो देहरादून चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सकों की कमी दूर करने की दिशा में प्रदेश सरकार को केंद्र का सहयोग मिला है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 09:32 PM (IST)
    रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को केंद्र की मंजूरी

    राज्य ब्यूरो, देहरादून:

    चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सकों की कमी दूर करने की दिशा में प्रदेश सरकार को केंद्र का सहयोग मिला है। केंद्र सरकार ने ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

    प्रदेश में अभी हल्द्वानी, श्रीनगर, देहरादून में सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। इसके लिए पदों को भी सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इस कॉलेज को अगले सत्र से प्रारंभ होनी की उम्मीद है।

    केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाने में रुचि दिखाई थी। इनमें सीमांत जिले पिथौरागढ़, हरिद्वार जिले के भगवानपुर और ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया जाना शामिल था। पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज बनाने के पीछे यह मंशा जताई गई कि इससे पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के लिए भी दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा और यहां अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल सकेगी। प्रदेश सरकार की ओर से तीनों कॉलेजों के निर्माण की स्वीकृति के लिए केंद्र को पत्र भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब केंद्र ने इसका जवाब दे दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसचिव अमित बिस्वास ने रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने के संबंध में पत्र भेजा है। इसके लिए केंद्र ने 325 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है। कॉलेज निर्माण को केंद्र सरकार 292.50 करोड़ और प्रदेश सरकार 32.50 करोड़ रुपये खर्च वहन करेगी।