Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रिंसिपल से मांगी 25 लाख की रंगदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 09:24 PM (IST)

    निजी स्कूल की पि्रंसिपल को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर आरोपित ने उन्हें व उनके परिवार को ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्कूल प्रिंसिपल से मांगी 25 लाख की रंगदारी

    जागरण संवाददाता, देहरादून : निजी स्कूल की पि्रंसिपल को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर आरोपित ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। स्कूल प्रिंसिपल की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रबनी स्थित एक स्कूल की प्रिंसिपल मधु निवासी उदय विहार ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी सुबह उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि मैडम जी मैसेज बहुत ध्यान से पढ़ना। तुम्हारे नाम की सुपारी मिली है। अगर अपनी या अपने परिवार की जान बचाना चाहते हो तो 25 लाख रुपये तैयार रखना। 28 जनवरी शाम तक 25 लाख रुपये नहीं दिए तो वह घर में किसी को नहीं छोड़ेंगे। ज्यादा पूछताछ कराने की गलती मत करना।

    मैसेज पढ़ने के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने बताया कि प्रिंसिपल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस नंबर से मैसेज आया था उसकी जांच की गई है, जोकि देहरादून का ही है। आरोपित की आइडी पता कर ली गई है, लेकिन वह फरार चल रहा है। शिकायतकर्ता व उनके स्वजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्राथमिक जांच में यह लग रहा है कि किसी ने डराने के उद्देश्य से यह मैसेज भेजा है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।

    --------------

    दो प्रापर्टी डीलरों से भी मांगी थी रंगदारी

    देहरादून : पिछले साल नवंबर में भी दो आरोपितों ने अलग-अलग नंबरों से देहरादून व मेरठ के प्रापर्टी डीलर को फोन कर 25-25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पटेलनगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में एसटीएफ को जांच सौंपी गई। एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम व एसआइ यादविंदर सिंह बाजवा ने मामले की जांच के बाद आरोपित आतिर खान निवासी छप्पर वाली गली मुजफ्फरनगर व मोहम्मद आरिफ निवासी रहमत नगर मुजफ्फनगर को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था।