Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की : 15 दिन से ठंडा पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू, व्यापारियों की निगम अधिकारियों से हुई नोकझोंक

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 01:26 PM (IST)

    15 दिन से ठंडा पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को फिर से शुरू हो गया। यहां पर पिछले दिनों निगम ने अतिक्रमण हटवाया था लेकिन अब फिर से पहले जैसा अतिक्रमण हो गया है। सड़कों पर रखा अतिक्रमण हटवा कर जब्त कर लिया है।

    Hero Image
    अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू हो गया

    जागरण संवाददाता, रुड़की : पिछले 15 दिन से ठंडा पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को फिर से शुरू हो गया। अधिकारी बुलडोजर और पूरे अमले के साथ सबसे पहले बीटी गंज में पहुंचे। यहां पर पिछले दिनों निगम ने अतिक्रमण हटवाया था, लेकिन अब फिर से पहले जैसा अतिक्रमण हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटवा कर जब्त कर लिया गया

    अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही सामान को भी जब्त कर लिया। इस वजह से कुछ व्यापारियों की निगम अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। सड़कों पर रखा अतिक्रमण हटवा कर जब्त कर लिया है। मौके पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।