Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की: बाइक सवारों ने मां-बेटे के ऊपर की फायरिंग, महिला के पैर में लगी गोली; पुलिस हमलावरों की तलाश में

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 02:14 PM (IST)

    रुड़की कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी एक महिला और उसके बेटे पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। हमले में गोली बाइक सवार महिला के पैर में जा लगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुड़की: बाइक सवारों ने मां-बेटे के ऊपर की फायरिंग।

    संवाद सहयोगी, मंगलौर: मां को दवा दिलाकर घर लौट रहे एक युवक पर रंजिशन किसी ने फायर झोंक दिया। इस हमले में मां-बेटे दोनों घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    सोमवार को मंगलौर कोतवाली के ग्राम मुंडलाना निवासी रिजवान मां मोमिना को मंगलौर से दवा दिलाने के बाद बाइक से गांव आ रहा था। जब वह ग्राम नाथूखेड़ी के जंगल में पहुंचा तो पास के खेत से तीन युवक आदी, मोंटी और सन्नी ने उसकी बाइक रोकने का प्रयास किया। रिजवान ने बाइक नहीं रोकी तो आरोपितों में से किसी एक ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे गोली से निकले छर्रे उसकी छाती पर लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर होने के बाद जब रिजवान मौके से भागने लगा तभी पीछे से उसके ऊपर एक फायर और किया गया। यह गोली मां मोमिना के पैर में लगी। मां के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंचे और आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से मोमिना को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ङ्क्षसह कोश्यारी ने बताया कि दोनों ही पक्ष के बीच रंजिश चली आ रही है। एक सप्ताह पहले भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। रिजवान की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    --------------------------- 

    सास के खिलाफ शिकायत

    एक महिला ने अपने सास के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में शिकायत की है। जिसमें बताया कि सास उसे घर में नहीं घुसने दे रही। जब पुलिस ने महिला के पति से जानकारी ली तो पता चला कि वह अपने देहरादून में रहने वाले पति के घर से बिना बताए आई है। पति ने देहरादून थाने की एक चौकी में उसके लापता होने की शिकायत कर रखी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ङ्क्षसह ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढें- देहरादून: 13 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले पांच घंटे में दबोचे, दो लाख की मांगी थी फिरौती