Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला बैंककर्मी को सम्मोहित कर चेन और अंगूठी लूटी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 07:15 AM (IST)

    देहरादून में दो बदमाशों ने महिला बैंक कर्मी को सम्मोहित कर उससे सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    देहरादून, [जेएनएन]: राजपुर रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने महिला बैंक कर्मी को सम्मोहित कर उससे सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। धारा पुलिस चौकी में महिला की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओरियंटल बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिथिलेश रानी पत्नी नरेश कुमार निवासी वन विहार चुक्खूवाला शुक्रवार दोपहर किसी काम से राजपुर रोड स्थित सिंडीकेट बैंक गई थीं। बैंक के बाहर उन्हें दो युवक मिले। उनमें से एक ने महिला से पूछा कि उन्हें कुछ परेशानी है। मिथिलेश ने हां में जवाब दिया तो युवक ने कहा कि उन्हें सोने के गहनों की वजह से परेशानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा

    इसके बाद उसने मिथिलेश को सम्मोहित कर लिया और उनसे कहा कि अपनी अंगूठी और चेन उतारकर हाथ में रख लें, इसके बाद वह उन्हें समस्या के समाधान का उपाय बताएगा। मिथिलेश ने गहने उतारे तो दूसरे युवक ने उन्हें अपने हाथ में ले लिया और कहा कि 10 कदम आगे जाकर वापस आएं।

    पढ़ें: पत्नी ने देर से आने का कारण पूछा तो पति ने कर दी हत्या

    मिथिलेश ने ऐसा ही किया, लेकिन जब वह लौटीं तो दोनों युवक रफूचक्कर हो चुके थे। धारा चौकी इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बैंक के आसपास लगे कैमरों से युवकों की फुटेज तलाशी जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

    पढ़ें:-महिला को सम्मोहित कर युवक उतार ले गए सोने के जेवर

    पढ़ें: पूर्व फौजी ने पिता-पुत्री के रिश्ते को किया तार-तार