Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांगों को लेकर धरने पर रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी, अर्द्धनग्‍न प्रदर्शन की चेतावनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 01:24 PM (IST)

    विभिन्न मांगों पर रोडवेज प्रबंधन की ओर से कार्रवाई न होने से आक्रोशित रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोमवार से मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

    मांगों को लेकर धरने पर रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी, अर्द्धनग्‍न प्रदर्शन की चेतावनी

    देहरादून, जेएनएन। देयकों का भुगतान सहित विभिन्न मांगों पर रोडवेज प्रबंधन की ओर से कार्रवाई न होने से आक्रोशित रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोमवार से मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। चेतावनी दी कि अगर इसके बाद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कर्मचारी निगम मुख्यालय पर अर्द्धनग्‍न प्रदर्शन के साथ ही सचिवालय कूच करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के बैनर तले धरने पर बैठे सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि समिति की ओर से देयकों का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर फरवरी में रोडवेज प्रबंधन को ज्ञापन प्रेषित किया, लेकिन चार माह के बाद भी आज तक उनकी मांगों पर न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन की और से समय-समय पर अपने चहेतों को नियमविरुद्ध भुगतान किया गया है, जबकि कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिनको देयकों के भुगतान नहीं मिला।  धरना देने वालों में अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, सुभाष शाह, संजीव डोभाल, अनिल काला, रजत कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, मोहन सिंह नेगी, मानवेंद्र सिंह, राम प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कांबोज, भोपाल अधिकारी, प्रेमचंद आदि शामिल थे। 

    यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से मारपीट के विरोध में उत्‍तराखंड में डॉक्‍टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

    यह भी पढ़ें: नारायण स्वामी इंस्टीट्यूट को लौटानी होगी चार एमबीबीएस छात्रों की फीस, देना होगा भारी 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप