Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Safety Series: दो दिन बाद शुरू होगा रोमांच, सचिन व युवराज करेंगे चौके-छक्कों की बरसात, आज दून पहुंचेंगी टीम

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 11:03 AM (IST)

    Road Safety World Series 21 सितंबर को पहला मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स व न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और ...और पढ़ें

    Hero Image
    Road Safety World Series : अधिकतर टीमें आज देहरादून पहुंच जाएंगी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Road Safety World Series : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए अधिकतर टीमें आज देहरादून पहुंच जाएंगी। सोमवार दोपहर बाद टीमें चार्टेड प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगी।

    20 सितंबर को टीमों के बीच अभ्यास सत्र

    यहां से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में टीमों को होटल तक पहुंचाया जाएगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को टीमों के बीच अभ्यास सत्र आयोजित होगा।

    22 सितंबर को भिड़ेंगे इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स

    21 सितंबर को पहला मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स व न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा।

    सीएयू टी-20 सुपर लीग के लिए पांच टीमें चयनित

    क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की सीनियर चयनकर्ता समिति ने टी-20 सुपर लीग के लिए पांच टीमों में 70 प्लेयर शार्टलिस्ट किए हैं।

    चयनकर्ताओं की निगरानी में खेले जाएंगे मैच

    चयनकर्ताओं की निगरानी में टी-20 सुपर लीग में पांचों टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीएयू सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा।

    18 सितंबर से तनुष क्रिकेट एकेडमी में टी-20 सुपर लीग

    क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड 18 सितंबर से तनुष क्रिकेट एकेडमी में टी-20 सुपर लीग कराने जा रही है। जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों को पांच टीमों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन के आधार पर होगा सीएयू सीनियर टी-20 टीम का चयन

    टीम रेड, ब्ल्यू, ग्रीन, येलो व ब्लैक के बीच टी-20 सुपर लीग का आयोजन किया जाएगा। इसी लीग में प्रदर्शन के आधार पर सीएयू सीनियर टी-20 टीम का चयन किया जाएगा।

    17 सितंबर की शाम पांच बजे तक तनुष एकेडमी में करना होगा रिपोर्ट

    सभी चयनित खिलाड़ियों को 17 सितंबर की शाम पांच बजे तक तनुष एकेडमी में रिपोर्ट करना होगा। देहरादून के रहने वाले खिलाड़ी अपने घर से ही आना-जाना कर सकते हैं।