Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ पर विकास का रियलिटी चेक, डंडी-कंडी के सहारे 11 किमी पैदल चलकर मरीज को मेन रोड तक पहुंचाया

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    देहरादून के चकराता में सिलीखड्ड-कुनैन मोटर मार्ग छह दिनों से बंद है जिससे सात गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। एक बीमार महिला को 11 किमी पैदल डंडी कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मार्ग को जल्द ही खुलवा दिया जाएगा।

    Hero Image
    कुनैन निवासी बीमार महिला दसी देवी को डंडी कंडी के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाते ग्रामीण। साभार ग्रामीण

    संवाद सूत्र जागरण चकराता। सिलीखड्डड कुनैन मोटर मार्ग बीते छह दिन से बंद होने के कारण ग्रामीण कष्ट उठा रहे हैं। खत कैलो के सात गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। बंद मार्ग के कारण शुक्रवार को 11 किमी पैदल डंडी कंडी के सहारे महिला मरीज को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। जहां से मरीज को अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील चकराता अंतर्गत खत कैलो को जोड़ने वाला सिलीखड्डड कुनैन मोटर मार्ग छह दिन से बंद है। मोटर मार्ग बंद होने से खत से जुड़े कुनैन, सैंज, अमराड़, झबराड़, खरोडा, कुत्ताड, खेलरा आदि सात गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट चुका है। मोटर मार्ग बंद होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि गोदाम में रखे लाखों रुपये के सेब सड़ रहे हैं।

    आए दिन बंद रहता है मोटर मार्ग

    सबसे ज्यादा समस्या मरीज को अस्पताल पहुंचाने में आ रही है। शुक्रवार को कुनैन निवासी महिला दसी देवी उल्टी दस्त के चलते गंभीर हो गयी। लेकिन सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों ने दसी देवी को 11 किलोमीटर पैदल डंडी कंडी के सहारे मुख्य मार्ग स्थित रोटाखड्ड तक पहुंचा। जहां से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीण क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश चौहान कुनैन प्रधान, पप्पू राणा, महिपाल राणा,अजीत राणा, मनजीत राणा, अतर सिंह राणा, यशपाल राणा आदि का कहना है कि सिलिखड्ड कुनैन मोटर मार्ग आए दिन बंद रहता है।

    इससे पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा के भूस्खलन के चलते पूरा स्कूल दब गया और सड़क पर नाली, स्क्रबर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए। सड़कों के किनारे कई जगह सुरक्षा दीवार नहीं है। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस है। जिससे आए दिन दुर्घटना का भय लगा रहता है।

    लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कंडवाल ने बताया कि पिछले 4 दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था, जिस कारण मशीन भेजी नहीं जा सकी, लेकिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलते ही सिलीखडड कुनैन मार्ग पर दो मशीन मलबा हटाने के लिए लगा दी गई है, मोटर मार्ग में अत्यधिक भूस्खलन के चलते मोटर मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है, संभवतया मोटर मार्ग शनिवार तक यातायात के लिए खुल जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner