Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: चुनाव ड्यूटी पर जा रहे संविदा कर्मी की बाइक फिसली, मौत

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    त्यूणी में पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे एक संविदा कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। शमशेर सिंह नामक यह कर्मी देहरादून में प्रशिक्षण के लिए जा रहा था जब कंडोला के पास उनकी बाइक फिसल गई। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिकारियों ने हेलमेट के महत्व पर जोर दिया है।

    Hero Image
    कंडोला के पास सड़क पर बाइक रपटने से शमशेर सिंह की हादसे में मौत हो गई। फ़ाइल फोटो

    संवाद सूत्र जागरण, त्यूणी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को त्यूणी से देहरादून के लिए ड्यूटी पर जा रहे उपनल संविदा कर्मी की त्यूणी से कुछ दूर आगे चलकर कंडोला के पास सड़क पर बाइक रपटने से हादसे में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में तैनात था। बताया जा रहा है पंचायत चुनाव में उसकी ड्यूटी देहरादून लगी थी। राजस्व पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में उपनल के माध्यम से संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी शमशेर सिंह (28) पुत्र रणवीर सिंह निवासी डेरसा खत देवघार तहसील त्यूणी गुरुवार को बाइक में सवार होकर पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने देहरादून जा रहा था।

    इस दौरान चकराता-त्यूणी-मसूरी हाइवे पर कंडोला के पास संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर रपट गई। घटना दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। सड़क हादसे में बाइक सवार संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    मदद के लिए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस-108 व पुलिस प्रशासन को दी। ग्रामीणों की मदद से गंभीर घायल संविदा कर्मी को एंबुलेंस से उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नरेंद्र राणा ने उसे मृत घोषित किया।

    वहीं नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा व राजस्व उपनिरीक्षक प्रभु सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की सूचना महाविद्यालय प्रशासन एवं स्वजन को दी। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद स्वजन को सौंप दिया।

    नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने कहा पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी पर देहरादून जा रहे संविदा कर्मी की बाइक त्यूणी से कुछ दूर आगे चलकर कंडोला के पास रपटने से हादसे में उपनल कर्मी की जान चली गई। सड़क हादसे का शिकार हुए संविदा कर्मी की पंचायत चुनाव में 24 जुलाई को मतदान कार्य में ड्यूटी लगी थी। राजस्व पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने को जांच कर रही है।

    हेलमेट लगाया होता तो शायद बच जाती जान

    त्यूणी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने से गुरुवार को त्यूणी से बाइक में सवार होकर देहरादून जा रहे संविदा कर्मी की सड़क हादसे में जान चली गई। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने कहा जांच में प्रथम दृष्टया पता चला कि बाइक सवार संविदा कर्मी ने हेलमेट नहीं लगाया था।

    बाइक चलाते समय संविदा कर्मी ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट को सिर पर लगाने के बजाय हैंडल पर लटका रखा था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद संविदा कर्मी की जान बच जाती।

    प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नरेंद्र राणा ने कहा बाइक हादसे में संविदा कर्मी के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने से खतरा कम रहता है। राजस्व पुलिस ने घटना के संबंध में स्पेशल रिपोर्ट उपजिलाधिकारी चकराता को भेजी है।

    comedy show banner
    comedy show banner