Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्राः 554 स्थानों पर मंडरा रहा है सड़क दुर्घटना का खतरा

    चारधाम यात्रा का संचालन शुरू हो चुका है लेकिन यात्रा मार्ग पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाए हैं। यात्रा रूट के जिलों में तकरीबन 554 दुर्घटना संभावित स्थल चिह्नित किए गए हैं।

    By BhanuEdited By: Updated: Wed, 15 May 2019 08:43 PM (IST)
    चारधाम यात्राः 554 स्थानों पर मंडरा रहा है सड़क दुर्घटना का खतरा

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। चारधाम यात्रा का संचालन शुरू हो चुका है, लेकिन यात्रा मार्ग पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाए हैं। परिवहन व लोक निर्माण विभाग द्वारा यात्रा मार्ग के अंतर्गत आने वाले छह जिलों के सर्वे में इन मार्गों की काफी बदहाल तस्वीर सामने आई है। इन जिलों में तकरीबन 554 दुर्घटना संभावित स्थल चिह्नित किए गए हैं। विभाग ने सभी जिलों को विस्तृत रिपोर्ट भेजकर इन्हें दुरुस्त कराने की अपेक्षा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग व लोक निर्माण विभाग ने चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रा मार्ग के सात जिलों का संयुक्त सर्वे कराया था। तकरीबन दो सप्ताह तक चले इस सर्वे के बाद चमोली को छोड़ शेष छह जिलों ने अपनी रिपोर्ट परिवहन मुख्यालय को सौंपी। 

    इस रिपोर्ट में मार्ग में गड्ढों, पैराफिट का न होना, भूस्खलन संभावित क्षेत्र, तीव्र मोड़ पर सड़क की स्थिति आदि का जिक्र करते हुए दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिह्नित किए गए। चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख जिलों यानी टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी की सड़कों पर सबसे अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र पाए गए हैं।

    इनमें टिहरी में 176, रुद्रप्रयाग में 154 और उत्तरकाशी में 156 दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। हालांकि, यात्रा मार्ग के एक प्रमुख जिले यानी चमोली की सर्वे रिपोर्ट अभी परिवहन विभाग को नहीं मिल पाई है। 

    इस रिपोर्ट को प्राप्त करने के बाद विभाग ने सभी जिलों को इन क्षेत्रों की विस्तृत सूची संबंधित जिलों को भेजकर क्षेत्र की प्रकृति के हिसाब से इनकी मरम्मत व रखरखाव करने का सुझाव दिया है। 

    जिलों में इतनी मरम्मत की जरूरत 

    जिला---------------------स्थल की संख्या 

    टिहरी-------------------------176 

    देहरादून------------------------03 

    हरिद्वार-----------------------49 

    रूद्रप्रयाग---------------------154 

    पौड़ी-----------------------------16 

    उत्तरकाशी-------------------156 

    कुल----------------------------554

    यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: शून्य तापमान में भी नंगे पांव केदारनाथ जा रहे हैं श्रद्धालु 

    Chardham Yatra: बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा बाधित, पैदल मार्ग पर बढ़ाएंगे एसडीआरएफ जवान

    Chardham Yatra: बर्फ से ढकी केदारपुरी कर रही है देश-विदेश के यात्रियों को सम्मोहित

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप