Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ माह में 61 बच्चे लापता, ज्‍यादातर लड़कियां गायब; देहरादून की शांत वादियों में किसी अपराध की दस्‍तक तो नहीं!

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:14 PM (IST)

    देहरादून जिले में नाबालिग बच्चों के लापता होने की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पिछले डेढ़ महीने में 61 बच्चे गुम हुए हैं जिनमें ज्यादातर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं हैं। कुछ बच्चे नाराज होकर घर से भागे तो कुछ सोशल मीडिया के जाल में फंस गए। पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुटी है लेकिन सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव बड़ी चुनौती बन गया है।

    Hero Image
    डेढ़ माह में 61 बच्चे हुए लापता, अधिकतर बालिकाएं

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जिले में नाबालिग बच्चों के लापता होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले डेढ़ माह में जनपद के थानों में 61 बच्चों की गुमशुदगी दर्ज की गई है।

    गंभीर बात यह है कि लापता होने वाले बच्चों में अधिकतर छात्र-छात्राएं हैं जोकि सुबह स्कूल के लिए निकले, लेकिन शाम को छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे। गुम हुए बच्चों में कुछ पुलिस ने बरामद भी कर लिए हैं, लेकिन जिस तरह से बच्चे लगातार गुम हो रहे हैं वह पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता बच्चों को ढूंढना पुलिस की बनी चुनौती

    पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदगी के केसों में सभी बच्चे 10 से 17 साल के बीच हैं। इसमें अधिकतर आंकड़ा बालिकाओं की है। इनमें से कुछ बच्चे घर से नाराज होकर जबकि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जोकि घूमने के लिए निकल पड़े।

    इसके अलावा कुछ बच्चाें को आरोपित सोशल साइट्स पर बहला फुसलाकर ले गए। अब पुलिस इन लापता हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो बच्चों पर सोशल साइट्स का बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

    स्कूलों के बाहर घूमते रहते हैं मनचले, नहीं दिखती पुलिस

    छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर मनचलों की लाइनें लग जाती है। एक-एक बाइक पर तीन-तीन युवक स्कूलों के आसपास चक्कर काटते दिखाई देते हैं। पुलिस की गश्त न होने के चलते मनचले बेखौफ घूमते दिखाई देते हैं। जिसके कारण स्कूलों के बाहर मारपीट की घटनाएं भी आम हो गई हैं। स्कूलों के सुरक्षाकर्मी भी स्कूल परिसर के आसपास ही घूमते हैं जबकि मनचले मुख्य मार्ग पर घूमते दिखाई देते हैँ।

    केस स्टडी-1 : 22 अगस्त को सेलाकुई थाना पुलिस ने तीन बालिकाओं को दिल्ली से बरामद किया था। यह तीनों बालिकाएं घर से नाराज होकर दिल्ली चली गई थी, जहां से उन्हें मुंबई के लिए निकलना था। पुलिस ने समय रहते उन्हें मुंबई निकलने से पहले ही दिल्ली से बरामद कर लिया।

    केस स्टड़ी-2 : रायपुर से लापता हुई दो किशोरियों में से एक किशोरी को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया। किशोरी इंस्टाग्राम से हरिद्वार के युवक से बात करती थी। आरोपित किशोरी को बहला फुसलाकर पहले हरिद्वार ले गया था और फिर देहरादून लेकर आया। जहां पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।