Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: घूमने के शौक से घर से दूर हो रहे बच्चे, गुमशुदा होने के 97 मामले आए सामने

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:36 AM (IST)

    देहरादून में बच्चों का घूमने का शौक उन्हें घर से दूर कर रहा है। पुलिस के अनुसार दो महीने में 97 बच्चे लापता हुए जिनमें से 87 बरामद हुए। ज्यादातर बच्चे परिवार से नाराजगी या घूमने के शौक में भागे थे। 11 लड़कियाँ इंटरनेट के माध्यम से अपराधियों के जाल में फँसी थीं। पुलिस बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग कर रही है। अभी भी 10 मामलों में तलाश जारी है।

    Hero Image
    घूमने का शौक बच्चों को अपनों से कर रहा दूर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कम उम्र में घूमने का शौक बच्चों को अपनों से दूर कर रहा है। जनपद में पिछले दो माह में पुलिस के समक्ष 97 बच्चों के गुमशुदा होने के मामले सामने आए। इनमें से 87 बच्चों को पुलिस ने दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकाने वाली बात यह है कि 62 बच्चे स्वजनों से नाराज होकर, वहीं 24 बच्चे घूमने के शौक में घर छोड़कर चले गए। इनमें 11 बालिकाएं ऐसी थीं, जो कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आरोपितों की चंगुल में फंसी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया और आरोपितों को जेल भेजा।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के प्रकरणों में दून पुलिस पूरी संजीदगी के साथ काम करते हुए बच्चों की बरामदगी के हर संभव प्रयास कर रही है। बच्चों की गुमशुदगी की किसी भी सूचना पर तत्काल अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाती है।

    पिछले दो माह के दौरान नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के 97 मामले सामने आए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 87 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।

    उन्होंने बताया कि स्वजन से नाराज होकर व अन्य कारणों से घर से जाने वाले नाबालिग बच्चों के साथ-साथ उनके स्वजन की काउंसलिंग कर अभिभावकों को बच्चों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने के लिए समझाया जा रहा है।

    बच्चों से संबंधित 10 अन्य मामलों में पुलिस तलाश कर रही है। इसमें से कुछ बच्चों से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी पुलिस संपर्क कर रही है। इसमें पटेलनगर क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की के लुधियाना में कार्य करने की जानकारी मिली है।

    किशोरी से वीडियो काल के माध्यम से संपर्क किया गया है, जिसने जल्द ही देहरादून वापस लौटने की बात बताई है।

    इसके अलावा प्रेमनगर से लापता नाबालिग लड़की के मामले में पता चला है कि स्वजन ने फोन रिचार्ज नहीं किया तो वह नाराज हो गई। इसके बाद वह दोस्तों से काम की तलाश में बाहर जाने की बात कहकर चली गई।