Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश ने विकासनगर को हराकर जीता क्रिकेट का खिताब

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 08 Apr 2018 09:33 PM (IST)

    ऋषिकेश ने सीनियर इंटर सिटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में विकासनगर को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    ऋषिकेश ने विकासनगर को हराकर जीता क्रिकेट का खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: विकासनगर को शिकस्त देकर ऋषिकेश ने सीनियर इंटर सिटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में विकासनगर को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

    उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रही चैंपियनशिप का शुक्रवार देर रात समापन हुआ। फाइनल मैच विकासनगर और ऋषिकेश के बीच खेला गया। ऋषिकेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश बिष्ट के 91 और रजत परमार के 42 रनों की निजी पारी के दम पर 268 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी विकासनगर की टीम 41.1 ओवर में ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समद बट्ट ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। विकासनगर के समद बट्ट को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, रघुवीर चौहान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और ऋषिकश के रजत परमार को ऑलराउंड का खिताब दिया गया। समापन पर उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्या, पुनीत सहगल, प्रवीन शर्मा, अरुण सूद, सुबोध गोयल, आरएस चौहान आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: व्‍हीलचेयर में बैठक कर हुआ क्रिकेट का मुकाबला, बांग्‍लादेश ने भारत को हराया

    यह भी पढ़ें: अफशा ने जीता नेशनल मास्टर्स गेम्स बैडमिंटन एकल वर्ग का खिताब

    यह भी पढ़ें: पुलिस के राजेश सिंह ने क्रॉसकंट्री में जीता स्वर्ण पदक