Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश-हरिद्वार बाईपास पर ट्राले और ट्रक की भीषण टक्कर, दोनों वाहन चालकों की दर्दनाक मौत

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:39 AM (IST)

    हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास ट्राले और ट्रक की टक्कर में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्राले में टक्कर के बाद आग लग गई जिससे ट्राले के चालक की जलकर मृत्यु हो गई। दूसरे ट्रक का चालक भी मारा गया। एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मौत हो गई। प्रतीकात्‍मक

    जासं, ऋषिकेश। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास ट्राले व ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ट्राले में आग लग गई। जिसमें चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। दूसरे ट्रक के चालक की भी मौत हुई है। एक गंभीर घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि रात करीब दो बजे सूचना मिली कि ट्राले व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की टक्कर हुई है। जिसमें ट्राले में आग लग गई। जिसके चालक की जलने से मौत हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मौत हो गई।

    अग्निशमन विभाग की टीम ने ट्राले में लगी आग पर काबू पाया। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति सवार था। जिसको घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों वाहनों के चालकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी उनके नाम पते की तस्दीक नहीं हुई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।