Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: ऋषिकेश में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, चार दिन बंद रहेंगे स्कूल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 03:10 PM (IST)

    देहरादून जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ऋषिकेश और राजमार्ग से सटे इलाकों के स्कूलों को 23 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। ऋषिकेश तहसील हरिपुर कलां रायवाला श्यामपुर और अन्य क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। छात्रों को यात्रा के कारण होने वाली असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    ऋषिकेश क्षेत्र में चार दिन बंद रहेंगे स्कूल. Concept

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऋषिकेश क्षेत्र और जिले में कांवड़ यात्रा के राजमार्ग पर पड़ने वाले क्षेत्रों में 23 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऋषिकेश तहसील में कांवड़ यात्रा के प्रभाव से छात्रों को परेशानी हो सकती है।

    नगर निगम ऋषिकेश के साथ ही हरिपुर कलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके दायरे में संबंधित क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र भी आएंगे।