ऋषिकेश में वेस्टर्न ड्रेस को लेकर बवाल, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकताओं ने मॉडल्स की रैंप वॉक रोकी
ऋषिकेश के एक होटल में लायंस क्लब द्वारा आयोजित मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान वेस्टर्न ड्रेस में युवतियों के रैंप वॉक का राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने विरोध किया। संगठन का कहना था कि यह देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ है। विरोध के बाद राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और क्लब के सदस्यों के बीच बहस हुई जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत कराया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। देवभूमि ऋषिकेश के एक होटल में वेस्टर्न ड्रेस में युवतियों को रैंप वॉक कराने को लेकर उस वक़्त बवाल हो गया। जब राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने होटल पहुंचकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में युवतियां रैंप वॉक को लेकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं से नोकझोंक करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से दीपावली मेले में मिस ऋषिकेश की तैयारीयों को लेकर युवतियों को वेस्टर्न ड्रेस में रैंप वॉक कराई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर विरोध किया।
कार्यकर्ताओं से नोकझोंक
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने देवभूमि में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करने पर एतराज जताया। जिस पर युवतियां भड़क उठी और संगठन के कार्यकर्ताओं से नोकझोंक शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और क्लब के सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। काफ़ी देर तक चली तीखी नोकझोंक के बाद मामले को किसी तरह शांत कराया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को रफा दफा किया।
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश को हिंदू आस्था के नाम से जाना जाता है। सनातन धर्म महिलाओं को पूरे वस्त्रों में रहना सिखाता हैं। उन्होंने होटल में चल रहे युवतियों के कम वस्त्रों वाले मॉडलिंग शो का विरोध किया। उन्होंने कहा कि युवतियों और महिलाओं का कम वस्त्रों को पहनना हिंदू संस्कृति में नहीं है। उन्होंने रैम्प वॉक कर रही युवतियों को समझाया कि उनके द्वारा कम वस्त्रों में प्रदर्शन करना तीर्थनगरी ऋषिकेश और पहाड़ से आने वाली बच्चियों और महिलाओं की भावनाओं को प्रभावित कर सकता है।
क्लब के प्रेसिडेंट पंकज चंदानी ने कहा कि उनके क्लब द्वारा यह आयोजन मिस ऋषिकेश के चयन के लिए किया जा रहा है। जिससे बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि क्लब किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।