Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में वेस्टर्न ड्रेस को लेकर बवाल, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकताओं ने मॉडल्‍स की रैंप वॉक रोकी

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 05:35 PM (IST)

    ऋषिकेश के एक होटल में लायंस क्लब द्वारा आयोजित मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान वेस्टर्न ड्रेस में युवतियों के रैंप वॉक का राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने विरोध किया। संगठन का कहना था कि यह देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ है। विरोध के बाद राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और क्लब के सदस्यों के बीच बहस हुई जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत कराया।

    Hero Image
    सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को रफा दफा किया। सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। देवभूमि ऋषिकेश के एक होटल में वेस्टर्न ड्रेस में युवतियों को रैंप वॉक कराने को लेकर उस वक़्त बवाल हो गया। जब राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने होटल पहुंचकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में युवतियां रैंप वॉक को लेकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं से नोकझोंक करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से दीपावली मेले में मिस ऋषिकेश की तैयारीयों को लेकर युवतियों को वेस्टर्न ड्रेस में रैंप वॉक कराई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर विरोध किया।

    कार्यकर्ताओं से नोकझोंक

    राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने देवभूमि में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करने पर एतराज जताया। जिस पर युवतियां भड़क उठी और संगठन के कार्यकर्ताओं से नोकझोंक शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और क्लब के सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। काफ़ी देर तक चली तीखी नोकझोंक के बाद मामले को किसी तरह शांत कराया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को रफा दफा किया।

    राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि ऋषिकेश को देवभूमि का दर्जा दिया गया है और सनातन सभ्यता महिलाओं को लज्जा में रहना सिखाती है। ऐसे वस्त्र पहनकर प्रदर्शन करने से अन्य युवतियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।

    लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा कि ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। जिससे देवभूमि की छवि धूमिल हो। बाकि सभी युवतियां बालिग हैं और अपना परिधान स्वयं चुनती हैं।