Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh: मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के घर में घुसा बारिश का पानी, जलभराव से प्रशासन पर उठा सवाल

    By Harish chandra tiwariEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 07:53 PM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में लगातार हो रही वर्षा की वजह से लोग का जीना दुश्वार हो गया है। गंगा नगर स्थित मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के घर सहित कई गलियों में कई फीट पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी न होने की वजह से लोग स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली को लेकर काफी गुस्से में हैं।

    Hero Image
    गंगा नगर स्थित मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के घर सहित कई गलियों में कई फीट पानी भरा हुआ है।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में लगातार हो रही वर्षा की वजह से लोग का जीना दुश्वार हो गया है। गंगा नगर स्थित मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के घर सहित कई गलियों में कई फीट पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी न होने की वजह से लोग स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली को लेकर काफी गुस्से में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार वर्षा हो रही है। वर्षा की वजह से जहां पूरा ऋषिकेश परेशान है। वहीं बेहद की पाश कालोनी में बना प्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ का घर भी बाढ़ के पानी से अछूता नहीं रहा है। बीते दिनों हुई भारी वर्षा की वजह से नेहा कक्कड़ के घर सहित उनकी पार्किंग में छह से सात फीट पानी भर गया। पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ियां भी पानी में तैरती हुई दिखाई दी।

    वहीं नेहा के घर के आस पास गलियों और खाली भूखंडों में भी सात फीट के आस पास पानी भर गया था,स्थानीय निवासी सत्ते सिंह पुंडीर की माने तो पानी का भयावह मंजर देखकर मुम्बई नेहा के परिवार से संपर्क किया गया और उनकी पार्किंग की दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। जिसके बाद पानी की निकासी हो पाई। लेकिन अभी भी नेहा के पार्किंग में पानी जमा हुआ है। वहीं गलियों की बात करें तो गलियों में पानी भरा हुआ है।

    स्थानीय निवासी कांग्रेस नेता एकांत गोयल ने बताया की गंगा नगर के हनुमंत पुरम सहित लोवर गंगा नगर में वर्षा की वजह से लोग का बुरा हाल है,गलियों में कई फीट पानी भरने की वजह से घरों में पानी भर जाता है। वर्षा के पानी की वजह से लोग का लाखों का नुकसान हो गया है।

    नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आरएस रावत ने बताया कि गंगानगर और आसपास क्षेत्र के अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्र में पिछले चार दिन से नगर निगम की टीम को भेजा गया है। मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है और कीटनाशक का छिड़काव किया गया है।