Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh News: चोरों ने पार्षद की जीप उड़ाई, टायर निकालकर जंगल में छोड़ी... जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 05:41 PM (IST)

    Rishikesh नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह के ड्राइवर ने अपने घर के पास जीप खड़ी कर रखी थी। सुबह जैसे ही वह उठा तो मौके पर जीप नहीं थी। बाद में यह वाहन एआरटीओ कार्यालय के समीप बरामद किया गया जिस के सभी टायर चोर ले गए थे।

    Hero Image
    चोरों ने पार्षद की जीप उड़ाई, टायर निकालकर जंगल में छोड़ी

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ऋषिकेश के अपर गंगा नगर क्षेत्र से बुधवार की अलसुबह एक मैक्स जीप चोरी हो गई। नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह की जीप के ड्राइवर ने अपने घर के पास जीप खड़ी कर रखी थी। सुबह जैसे ही वह उठा तो मौके पर जीप नहीं थी। बाद में यह वाहन एआरटीओ कार्यालय के समीप बरामद किया गया, जिस के सभी टायर चोर ले गए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री का मैक्स वाहन अखबार ड्यूटी के लिए लगा था। चालक ने वाहन को अपर गंगा नगर स्थित अपने घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह जैसे ही अखबार ड्यूटी के लिए वह वाहन के पास पहुंचा तो वाहन मौके पर नहीं था। उन्होंने तुरंत ड्राइवर ने अपने मालिक पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री को इसकी सूचना दी। गुरविंदर सिंह पुलिस ड्राइवर के साथ कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तुरंत वायरलेस कर आसपास के थाना क्षेत्र में इसकी सूचना दी।

    इस बीच सूचना मिली की कि एक गाड़ी एआरटीओ ऑफिस के सामने जंगल में खड़ी है। गुरविंदर सिंह गुर्री एआरटीओ कार्यालय श्यामपुर बाईपास मार्ग के सामने जंगल में पहुंचे तो उनकी मैक्स जीप वही खड़ी थी। लेकिन जीप में नए टायर गायब थे। उसके अलावा टूलबॉक्स भी गयाब था। गुरविंदर सिंह ने बताया कि पास ही एक ट्रक भी खड़ा था। जिस का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें से दो सिलेंडर भी चोरी कर लिए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी देखने के बाद पता लगा कि अलसुबह 2:22 मिनट पर अपर गंगानगर क्षेत्र से जीप चोरी हुई है। एसओजी देहात टीम की मदद से पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।