Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh News: नेपालीफार्म में गेल के भंडार गृह में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 27 गाडि़यों ने पाया काबू

    By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 08:15 AM (IST)

    Rishikesh News भंडार गृह में शुक्रवार देर रात 1100 बजे भीषण आग लग गई। भंडार गृह में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। आग की लपटों के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rishikesh News: नेपालीफार्म में गेल के भंडार गृह में लगी भीषण आग

    संवाद सूत्र, रायवाला : Rishikesh News: रायवाला स्थित नेपाली फार्म में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) कंपनी के केंद्रीय भंडार गृह में शुक्रवार देर रात 11:00 बजे भीषण आग लग गई।

    आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए डोईवाला, रानीपोखरी, ऋषिकेश, देहरादून व हरिद्वार से अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियां मंगाई गई हैं। भंडार गृह में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन विभाग की 27 गाड़ियां लगी

    भीषण आग पर अग्निशमन और पुलिस टीम ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। घटना में कंपनी को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। गेल के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह की ओर से बताया गया कि गोदाम में 28 करोड़ रुपये का सामान था, जिसमें प्लास्टिक व स्टील के पाइप, गैस मीटर आदि उपकरण शामिल थे।

    शुक्रवार रात 10:25 बजे गार्ड अनित कुमार ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व कंपनी के अधिकारियों को दी। वास्तविक नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। आग किस वजह से लगी अभी यह स्पस्ट नहीं हो पाया है।

    रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आग बुझाने में हरिद्वार ऋषिकेश डोईवाला से अग्निशमन विभाग की 27 गाड़ियां लगी। शनिवार सुबह 4:25 बजे आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद वास्तविक नुकसान का आकलन हो पाएगा।

    पुलिस चेक पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर भंडार गृह

    भंडार गृह हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पुलिस चेक पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर है। आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र है। आग की भीषण लपटों के साथ ही काफी तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी। जिससे आसपास के क्षेत्र ने अफरातफरी का माहौल बन गया।

    इस भंडार गृह में गैस पाइपलाइन व अन्य सामग्री रखी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए ऋषिकेश से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी टीम करीब आधे घंटे बाद पहुंची। होटल संचालक राजेंद्र प्रसाद गैरोला का कहना है कि भंडार परिसर में खड़ा कंपनी का एक जेसीबी भी आग की चपेट में आ गया है।

    रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आग काफी भीषण है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

    देहरादून व हरिद्वार में पाइप लाइन बिछा रही है गेल

    गेल वर्तमान में गैस वितरण परियोजना के तहत देहरादून और हरिद्वार में रसोई गैस पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। देहरादून के तीन लाख घरों में पीएनजी पहुंचाया जाना है।

    पहले चरण में जिले के देहरादून शहर सहित चकराता, डोईवाला, कालसी, ऋषिकेश, विकासनगर और त्यूणी जैसे सात क्षेत्रों में पीएनजी उपलब्ध कराने की योजना है। परियोजना में जिले के 3088 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाली आबादी को शामिल किया गया है।