Rishikesh-Haridwar NH: नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे, तीर्थनगरी की पहचान हो रही ‘जर्जर’
ऋषिकेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर कई जगह बड़े और गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। श्यामपुर फाटक और पिटकुल कार्यालय के पास गड्ढों की स्थिति ज्यादा खराब है जहाँ दोपहिया वाहन चालक संतुलन खो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने एनएच अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तीर्थनगरी में राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण एनएच, आंतरिक मार्गों की तरह जर्जर स्थिति में नजर आ रहा है। ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर कई जगह बड़े व गहरे गड्ढे न सिर्फ राहगीरों की परीक्षा ले रहे हैं, बल्कि सड़क हादसे का कारण भी बन रहे हैं। शुक्रवार को जागरण संवाददाता ने ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर गड्ढों की पड़ताल की तो बेहद चिंताजनक हालात नजर आए।
घड़ी पर सुबह के 10.30 बजे थे। ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव शुरू होने लगा था। इस दौरान श्यामपुर फाटक के पास से गुजरे तो यहां कई गड्ढे और उखड़ी हुई सड़क दिखी। यहां से गुजर रहे दोपहिया वाहन चालक कई बार संतुलन खोते दिखे। दो स्कूटी में सवार महिलाएं तो चोटिल होने से बाल-बाल बचती नजर आई।
इस दौरान क्षेत्रवासी राम सिंह नेगी से मुलाकात हुई, उनसे जब गड्ढों की समस्या के बारे में पूछा तो तपाक से बोले- भाई, शहरवासी परेशान हो गए हैं गड्ढों से। पूरे एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं। ये राहगीरों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं, लेकिन एनएच के अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। आप ही कुछ करिए।
यहां ऋषिकेश की ओर आगे बढ़ते हुए 10:55 बजे पिटकुल कार्यालय के समीप पहुंचे तो यहां तीन बड़े-बड़े गड्ढे दिखे। दोपहिया वाहन को किनारे लगाया और गड्ढों को करीब से देखा। एक गड्ढा तो इतना खतरनाक है, जिसकी चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक की जान पर भी बन सकती है। गड्ढों के अलावा शेष हिस्से में सड़क पर तारकोल भी उखड़कर बिखरा पड़ा था।
मार्ग से गुजर रहे दोपहिया वाहन गड्ढों से बचकर निकल रहे थे। जिस दोपहिया चालक की गड्ढे पर नजरें पड़ी, वो गड्ढे की जद में आने से बचने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कई दोपहिया वाहन बचने के चक्कर में पीछे से आ रही कार की चपेट में आने से भी बाल-बाल बचते दिखे। कुल मिलाकर यह स्थिति राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होती दिखी। इसी तरह ऋषिकेश बाजार तक कई अन्य जगह भी गड्ढे दिखते रहे।
वर्षाकाल के कारण मुख्य मार्गों पर कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं। ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। वर्षाकाल समाप्त होते ही आगामी 15 सितंबर से क्षतिग्रस्त सड़कों का पैच वर्क शुरू कर दिया जाएगा। -नवनीत पांडेय, अधिशासी अभियंता, एनएच-लोनिवि खंड डोईवाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।