Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में पुष्कर मंदिर मार्ग पर सड़क का महापौर ने किया लोकार्पण, सालों से थी जीर्णशीर्ण हालत में

    ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने शनिवार को पुष्कर मंदिर मार्ग पर जिला योजना अंतगर्त निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। पुष्कर मंदिर क्षेत्र की ये महत्वपूर्ण सड़क पिछले तीस वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही थी।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    ऋषिकेश में पुष्कर मंदिर मार्ग पर सड़क का महापौर ने किया लोकार्पण। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लंबे समय से निर्माण की बाट जोह रहे पुष्कर मंदिर मार्ग का नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने शनिवार को शिलान्यास किया। क्षेत्रीय जनता एवं दुकानदारों की ओर से सड़क के जीर्णोद्धार के लिए लगाई गुहार के बाद निगम में फंड ना होने के बाद महापौर की संस्तुति पर जिला योजना से दस लाख का फंड रिलीज कर इस मार्ग का निर्माण कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग के शिलान्यास के मौके पर महापौर ने बताया कि वर्ष 2009 में महाकुंभ के दौरान इस सड़क का निर्माण हुआ था, उसके बाद वर्षों से यह सड़क जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी। उन्होंने बताया कि गंगा नगर और इंदिरा नगर में भी जिला योजना के तहत सड़क निर्माण होना है जिसके लिए ग्यारह लाख की राशि अभी रिलीज की जानी है। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में आ गई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर जेई उपेंद्र गोयल,पार्षद देवेंद्र प्रजापति, चेतन चौहान,व्यापार सभा के उद्देश्य मनोज कालड़ा, महामंत्री पदम शर्मा,रवि चौहान, संजय प्रजापति आदि मौजूद रहे।

    श्रमदान कर क्षतिग्रस्त मार्ग को किया दुरुस्त

    डोईवाला नगर पालिका सभासद नरेश मनवाल ने बताया कि थानों के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग की हालत बेहद खस्ता थी। रेंज अधिकारी नथीराम डोभाल से वार्ता कर उनकी मदद से क्षतिग्रस्त मार्ग पर मिट्टी डाली गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने भी आगे बढ़कर क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने में मदद कराई। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत से इस मार्ग को अतिशीघ्र बनाए जाने की मांग भी उठाई। इस दौरान वन दरोगा इंद्र डोभाल, फॉरेस्ट गार्ड अमित चौहान की उपस्थिति में सभासद नरेश मनवाल, ललित जायसवाल, दीदार ङ्क्षसह रावत, पवन ङ्क्षसह व कमल ङ्क्षसह आदि ने मार्ग पर श्रमदान कर उसे आम जनता के आगमन के लिए सुगम बनाया।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश-हरिद्वार से भी दिल्ली बस सेवा शुरू, चंडीगढ़ के लिए बढ़ाए गए बसों के फेर