Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमामि गंगे की 235.41 लाख की योजना से चमकेंगे ऋषिकेश के घाट, जानिए क्या बोलीं ऋषिकेश महापौर

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 12:55 PM (IST)

    ऋषिकेश के घाट क्लीनिंग योजना का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। नमामि गंगे परियोजना के तहत योजना को मूर्त रूप दिया जाना है। इस बाबत परियोजना के निदेशक उदय राज ने केन्द्र से मिली स्वीकृति की जानकारी निगम के मुख्य आयुक्त को पत्र प्रेषित कर दी गई है।

    Hero Image
    नमामि गंगे की 235.41 लाख की योजना से चमकेंगे ऋषिकेश के घाट।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। नमामि गंगे परियोजना के तहत 235.41 लाख की लागत से देवभूमि ऋषिकेश के घाटों की सफाई की योजना जल्द साकार होने जा रहा है। नमामि गंगे परियोजना के तहत योजना को मूर्त रूप दिया जाना है। इस बाबत परियोजना के निदेशक उदय राज ने केंद्र से मिली स्वीकृति की जानकारी निगम के मुख्य आयुक्त को पत्र प्रेषित कर दी गई है। जिसपर खुशी जताते हुए महापौर ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार सहित परियोजना निदेशक का आभार जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम महापौर ने बताया कि उक्त मेगा प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी नगरी ऋषिकेश के विभिन्न घाट भी चमकते नजर आयेंगे। महापौर ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर वर्ष 2019 को उनकी नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस बैठक में ऋषिकेश शहर के लिए घाट सफाई परियोजना की आवश्यकता को लेकर चर्चा की गई थी। इसके लिए लंबी मशक्कत के बाद डीपीआर तैयार की गई थी। इस योजना के लिए जहां बड़ी तादाद में मैन पावर उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं जरूरी उपकरणों की भी खरीद होगी।

    उन्होंने बताया कि योजना के मूर्त रूप लेते ही घाटों की साफ-सफाई दिन में तीन बार आटोमेटिक मशीन जैसे स्क्रब ड्रायर, प्रेशर जेटटिंग द्वारा शुरू हो जायेगी। मेयर के अनुसार घाटों से लगने वाले नालों की रोज सफाई करके उसका रेकार्ड मेंटेंन किया जाएगा, ताकि नालों की गंदगी गंगा में ना बहे। उन्होंने बताया कि हर 50 मीटर की दूरी पर 100 लीटर वाले कूड़ेदान लगाए जाएंगे। महापौर ने बताया कि जल्द ही विधिवत उद्घाटन कर योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।

    --------------- 

    विस्थापित क्षेत्र में सड़कों के लिए दिए 11.41 लाख

    ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत असेना-डोबरा विस्थापित के बद्रीश पुरम कालोनी में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 11.41 लाख रुपए तथा 50 स्ट्रीट लाइट विधायक निधि से देने की घोषणा की।

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में उनके द्वारा कई निर्माण कार्य कराए गए जिसका लाभ स्थानीय जनता को प्राप्त हो रहा है। असेना, डोबरा विस्थापित क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान भी किया। इस अवसर पर सदानंद भट्ट, मदन सिंह नेगी, दिनेश पयाल, राजवीर रावत, राजेश कंडवाल, गिरीश देवरानी आशा देवी, नीलम, शकुंतला देवी, नंदी देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।