Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rishikesh: DM ने जी-20 के तहत गंगा आरती की तैयारियों का लिया जायजा, जलस्तर को लेकर दिए दिशा निर्देश

    By Riya PandeyEdited By: Riya Pandey
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 04:16 PM (IST)

    ऋषिकेश जी-20 के तहत तीसरी बैठक इस माह के अंतिम सप्ताह में नरेंद्र नगर ऋषिकेश में होने जा रही है। इसमें शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती में शामिल होंगे।

    Hero Image
    ऋषिकेश: जी-20 के तहत तीसरी बैठक इस माह के अंतिम सप्ताह में नरेंद्र नगर ऋषिकेश में होने जा रही है।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: जी-20 के तहत तीसरी बैठक इस माह के अंतिम सप्ताह में नरेंद्र नगर ऋषिकेश में होने जा रही है। इसमें शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती में शामिल होंगे। शासन स्तर पर इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंची। उन्होंने समूचे क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडे के यहां आकर 15 दिन के भीतर सभी विभागों को तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दे चुके हैं।

    जिलाधिकारी सोनिका ने त्रिवेणी घाट में गंगा आरती की तैयारियों का लिया जायजा

    जिलाधिकारी देहरादून सोनिका जी-20 के तहत त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में प्रस्तावित गंगा आरती की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची। मुख्य आरती स्थल का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि माह के अंतिम सप्ताह में बारिश के कारण जलस्तर आंशिक रूप से बढ़ सकता है, इसके लिए सिंचाई विभाग को तैयारी करनी होगी।

    जिलाधिकारी ने त्रिवेणी घाट आने वाले मुख्य मार्ग और मायाकुंड से जुड़े वैकल्पिक मार्ग दोनों का निरीक्षण करने के बाद इस मार्गो को और अधिक सुगम बनाने, अतिक्रमण हटाने और समूचे क्षेत्र के सुंदरीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से शासन को इस संबंध में पत्र आया है। जिस पर त्रिवेणी घाट में गंगा आरती की संभावनाओं पर काम करने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने अपने स्तर पर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। सभी विभागों के प्रस्ताव मांग लिया गए थे, अब इन पर शीघ्र काम शुरू होगा।

    इस मौके पर एमडीडी के सचिव मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण, अपर जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम आरएस रावत सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।