Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh: महापंचायत में की गई थी मंत्री अग्रवाल के बर्खास्त की मांग, भड़काऊ भाषण देकर हिंसा फैलाने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Fri, 26 May 2023 02:00 PM (IST)

    ऋषिकेश कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर प्रजापति के मध्य हुए विवाद के बाद बीते रोज पीड़ितों को समर्थकों ने श्यामपुर शही ...और पढ़ें

    Hero Image
    महापंचायत में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बर्खास्त की मांग।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर प्रजापति के मध्य हुए विवाद के बाद बीते रोज पीड़ितों को समर्थकों ने श्यामपुर शहीद स्मारक के समीप महापंचायत बुलाकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी। इस मामले में शुक्रवार को भाजपा संगठन की ओर से महापंचायत में शामिल दो लोग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। इन व्यक्तियों पर महापंचायत के माध्यम से भड़काऊ भाषण देकर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय को शिकायत पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि बीते बृहस्पतिवार को महापंचायत में संजय सिलस्वाल और धर्मवीर प्रजापति ने अपने भाषण में ऐसी बातें कही जिससे समाज में विद्वेष फैलने का खतरा है। इससे हिंसा भड़क सकती है। इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत पत्र मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की ओर से दिया गया।

    प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

    इस मौके पर बृजेश चंद्र शर्मा, शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, माधवी गुप्ता, दिनेश सती, सीमा रानी, राजपाल ठाकुर, प्रदीप दुबे, राजेश दिवाकर, सचिन अग्रवाल, राजू शर्मा, सतीश पाल, दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।