कुख्यात की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिपाल अल्मोड़ा जेल से चला रहा था नशे का कारोबार
नशीले पदार्थों की बिक्री का अवैध करोबार चला रहे कुख्यात महिपाल की पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। कुख्यात की पत्नी की कारोबार में संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अल्मोड़ा जेल से नशीले पदार्थों की बिक्री का अवैध करोबार चला रहे कुख्यात महिपाल की पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। कुख्यात की पत्नी की कारोबार में संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि इस वर्ष 23 नवंबर को संतोष पत्नी स्वर्गीय राजेश निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश को पांच किलो गांजा, 85885 रुपये और 10 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि इस अवैध करोबार में संगीता नाम की महिला भी शामिल है। वहीं संगीता का पति महिपाल उर्फ बड़ा निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश इस समय अल्मोड़ा की जेल में बंद है।
सटीएफ की ओर से पूर्व में जेल रेड के दौरान महिपाल की ओर से नारकोटिक्स का नेटवर्क संचालित करने का पता चला था। मामले में छह से अधिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ को जांच में पत्नी संगीता के भी नेटवर्क का हिस्सा होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले। यह पता चला कि नशीले पदार्थों के अवैध करोबार से कमाए पैसे का एक हिस्सा संगीता को मिलता है। इसके बाद महिपाल की पत्नी संगीता को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
चोरी की योजना बनाता युवक गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। हरिद्वार जिले के कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि सिपाही नरेश नेगी बाइक पर गश्त कर रहे थे। दादूबाग पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा। शक होने पर वह भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से लोहे की राड बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हैदर अली निवासी ईदगाह रोड ज्वालापुर बताया। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।