Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rishikesh में दर्दनाक हादसा, गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन; तीन शव बरामद - तीन अब भी लापता

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 11:59 AM (IST)

    Rishikesh Accident रविवार की अलसुबह सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गई। सभी केदारनाथ से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। खाई से पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तीन यात्री लापता हैं। मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    Rishikesh Accident: एक मैक्स मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गई।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Rishikesh Accident: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार की अलसुबह सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स (यूके 02 टीए 0763) मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गई। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे। खाई से पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। छह यात्री लापता हुए। जिनमें से एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर ने गंगा से तीन शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

    सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी मैक्‍स

    रविवार की अल सुबह करीब तीन बजे चौकी ब्यासी,थाना मुनिकीरेती पर सूचना मिली कि एक मैक्स उत्तराखंड नंबर की जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी, गहरी खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गई है। 

    मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। खाई से रेस्क्यू कर पांच यात्रियों को निकाला गया।

    घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा

    इन यात्रियों में बिजेंदर 46 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार 27 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह,निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार 25 वर्ष पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, कल्याणी (25 वर्ष) पत्नी रवि राय निवासी गांव बोदम, राजम, मंडलम, विजय नगर, हैदराबाद आंध्र प्रदेश शामिल हैं। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।(

    जहां से प्रदीप और आकाश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य तीन लोग को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। जहां इनकी हालत स्थिर है।

    लापता लोगों की तलाश जारी

    थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाए गए यात्रियों से पूछताछ के बाद लापता लोग के बारे में जानकारी मिली है कि वाहन में सवार सभी लोग अलग-अलग राज्य से संबंधित है।

    लापता यात्रियों में अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली, अतुल सिंह निवासी शिवपुरी बिहार, अक्षय कुमार निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि हैदराबाद, मैक्स चालक अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा निवासी ग्राम बड़ासु फाटा ऊखीमठ रुद्रप्रयाग शामिल हैं।

    पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण हुआ हादसा

    रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया शनिवार की रात आठ बजे सभी लोग सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। अलसुबह मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हों गई और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी।