टीवी सीरियल में चिकित्सक के पति की भूमिका में नजर आएंगे ऋषभ कोहली
सत्य घटनाओं पर आधारित सीरियल इमरजेंसी हैश टैग 1066 में दून के पटेल नगर निवासी ऋषभ कोहली भी दिखाई देंगे।
देहरादून, जेएनएन। हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल ने तेरह एपिसोड का सीरियल 'इमरजेंसी हैश टैग 1066' की शुरुआत की है। सत्य घटनाओं पर आधारित इस कहानी में दून के पटेल नगर निवासी ऋषभ कोहली भी दिखाई देंगे। यह सीरियल दिल्ली के एक लोकप्रिय हॉस्पिटल के चर्चित इमरजेंसी केसों पर आधारित है।
ऋषभ ने बताया कि इस सीरियल में उन्होंने एक युवा डॉक्टर के पति की भूमिका निभाई है। उनके किरदार का नाम दीपक है। कहानी में डॉक्टरों की पेशेवर और पारिवारिक जिंदगी के तालमेल को दिखाया गया है।
इस एपिसोड का प्रसारण फरवरी के पहले सप्ताह में होगा। ऋषभ का परिवार दून में पटेल नगर में रहता है। वह टीवी विज्ञापनों और कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वह पिछले चार सालों से मुंबई में थिएटर से जुड़े हुए हैं। ऋषभ अभिनय के क्षेत्र में ही अपना नाम कमाना चाहते हैं। उनके पिता नीरज कोहली पेशे से पत्रकार और मां अनीता गृहिणी हैं। भाई सुशांत कोहली पेट्रोलियम इंजीनियर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।