Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Voter List: ग्राम पंचायत चुनाव 12 जिलों में 4.17 लाख बढ़े मतदाता, पलायन के बावजूद बढ़ी भागीदारी

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:55 AM (IST)

    उत्तराखंड की 12 जिलों की ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या में 4.17 लाख की वृद्धि हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया। छह साल में ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 9.68 प्रतिशत बढ़ी है। देहरादून नैनीताल उत्तरकाशी और ऊधम सिंह नगर जिलों में 10.45 से 18.07 प्रतिशत तक मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    अनंतिम सूची में 47,32,387 मतदाता शामिल किए गए। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड के गांवों से हो रहे पलायन के बीच ग्राम पंचायतों में बढ़ी मतदाताओं की संख्या कुछ राहत देने वाली है। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में मई में संभावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया। इसके बाद जारी अनंतिम सूची में 47,32,387 मतदाता शामिल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाताओं की यह संख्या पिछली बार की तुलना में 4,17,727 अधिक है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में हुए पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्या 43,14,660 थी। यही नहीं, अभी भी जो नाम छूट गए हैं या त्रुटिपूर्ण हैं, उनमें सुधार का मौका भी दिया गया है। मतदाता सूची में सुधारीकरण के लिए विशेष अभियान चल रहा है।

    राज्य गठन के बाद से ही हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अन्य जिलों के साथ नहीं होते। हरिद्वार के चुनाव उप्र के साथ होते आ रहे हैं। वहां पिछले पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में हुए थे। शेष 12 जिलों में पिछले वर्ष दिसंबर में पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद इनमें प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे।

    इसे भी पढ़ें- उत्‍तराखंड सरकार के तीन साल: देहरादून में‍ निकला CM Dhami का रोड शो, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर कही ये बात

    इसके साथ ही इनमें पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व परिसीमन, त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम, क्षेत्र व जिला) के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन पूर्ण हो चुका है। पंचायतों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण हो चुका है और अब इनमें सुधार का कार्य जारी है।

    मतदाता सूची। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    12 जिलों की पुनरीक्षित अनंतिम मतदाता सूची पर नजर दौड़ाएं तो छह साल में ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 9.68 प्रतिशत बढ़ी है। पलायन से सर्वाधिक प्रभावित पौड़ी व अल्मोड़ा जिलों में मतदाता बढ़े हैं। आंकड़ों को देखें तो पिछली बार की तुलना में इस बार 14 ग्राम पंचायतें भी बढ़ी हैं। वर्ष 2019 में 12 जिलों में 7485 ग्राम पंचायतें थी, जो अब बढ़कर 7499 हो गई हैं।

    चार जिलों में 10 से 18 प्रतिशत तक की वृद्धि 

    राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी व ऊधम सिंह नगर जिलों में 10.45 से 18.07 प्रतिशत तक के बीच मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। अन्य आठ जिलों में 5.19 प्रतिशत से लेकर 9.68 प्रतिशत तक मतदाता बढ़े हैं।

    सुधारीकरण को जारी है विशेष अभियान 

    राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार हरिद्वार को छोड़ अन्य जिलों में पंचायतों की मतदाता सूचियों में सुधार के लिए अभी विशेष अभियान जारी है। इसके पूरा होने पर मतदाताओं की संख्या में और वृद्धि संभव है।

    इसे भी पढ़ें- सीएम धामी के एक फैसले से सरकारी कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले, प्रमोशन को लेकर पूरी हुई ये मांग

    जिलेवार मतदाताओं की संख्या 

    जिला
    वर्ष 2025
    वर्ष 2019
    ऊधम सिंह नगर 7,39,899 - 6,69,894
    टिहरी 5,92,176 5,48,871
    अल्मोड़ा 5,46,682 5,02,831
    देहरादून 5,35,168 4,53,281
    पौड़ी 4,32,743 3,99,160
    नैनीताल 4,27,371 3,77,241
    पिथौरागढ़ 3,41,140 3,24,316
    चमोली 2,82,805 2,67,124
    उत्तरकाशी 2,42,110 2,15,435
    रुद्रप्रयाग 2,03,701 1,94,693
    बागेश्वर 2,03,522 1,90,921
    चंपावत 1,85,070 1,70,893