Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: समीक्षा अधिकारी परीक्षा में 23 अंक दिए, फिर काटकर किया 15; RTI में हुआ खुलासा

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:36 AM (IST)

    उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप है। आरटीआई से प्राप्त जानकारी में अंकों में बदलाव और मूल्यांकन में त्रुटियां पाई गईं। अभ्यर्थी आयुष ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें सही उत्तरों पर शून्य अंक देने का आरोप है और पुनर्मूल्यांकन की मांग की है।

    Hero Image
    एक अभ्यर्थी की ओर से आरटीआइ में मांगी गई उत्तर पुस्तिका के परीक्षण में सामने आया गड़बड़झाला। जागरण

    सुमन सेमवाल, देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, जबकि फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज 04 अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं। आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था।

    वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी। जिसके अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या 02 में लिखे गए उत्तर में और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसी तरह हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या 04 और 05 के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई।

    अभ्यर्थी आयुष के अनुसार कई उत्तर सही होने के बाद भी उन पर शून्य अंक दिए गए हैं। रूपांतरण के एक सवाल के जवाब में 'हलफनामा' लिखने पर शून्य अंक दिया गया है, जबकि अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया गया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं, उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

    सचिव से की गई शिकायत, कार्यवाही का आश्वासन

    उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन में पाई गई मूल्यांकन की त्रुटियों के क्रम में अभ्यर्थी के पिता शिक्षक राजेंद्र प्रसाद बैलवाल ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन तो मिला है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

    अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।