Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak case में पंतनगर विवि से सेवानिवृत्त एईओ गिरफ्तार, 80 लाख रुपये में बेचा था पेपर

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 07:11 PM (IST)

    एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपितों से पूछताछ करने पर हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में रहने वाले दिनेश चंद्र जोशी का नाम सामने आया था। बुधवार को आरोपित को हल्द्वानी स्थित उसके घर से हिरासत में लेकर देहरादून लाया गया।

    Hero Image
    एसटीएफ ने पंतनगर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट आफिसर (एईओ) को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अभ्यर्थियों को पेपर देकर उनसे 80 लाख रुपये लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी एसटीएफ

    जल्द ही एसटीएफ आरोपित के संपर्क में आए अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर सकती है। इस प्रकरण में अब तक एसटीएफ उत्तरकाशी, बिजनौर, लखनऊ, देहरादून, नैनीताल, सितारगंज, ऊधमसिंह नगर से कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    आरोपित को हल्द्वानी से लाया गया देहरादून

    एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपितों से पूछताछ करने पर हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में रहने वाले दिनेश चंद्र जोशी का नाम सामने आया था। बुधवार को आरोपित को हल्द्वानी स्थित उसके घर से हिरासत में लेकर देहरादून लाया गया। यहां पूछताछ में उसकी इस प्रकरण में संलिप्तता सामने आने पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    2006 से 2016 तक परीक्षा सेल में रहा कार्यरत

    आरोपित दिनेश चंद्र पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (पंतनगर विश्वविद्यालय) में असिस्टेंट एस्टेब्लिशमेंट आफिसर (एईओ) पद से सेवानिवृत्त है। आरोपित वर्ष 2006 से 2016 तक विश्वविद्यालय की परीक्षा सेल में कार्यरत रहा।

    आरएमएस टेक्नो साल्यूशन के स्टाफ के संपर्क में आया

    इसी दौरान वह यूकेएसएसएससी के प्रश्नपत्र छापने वाले लखनऊ के प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो साल्यूशन के स्टाफ के संपर्क में आया। यूकेएसएसएससी के प्रश्नपत्र छापने वाला लखनऊ का प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो साल्यूशन ही विश्वविद्यालय के प्रश्नपत्र भी छापता है। आरोपित ने प्रिंटिंग प्रेस स्टाफ से पेपर लेकर हल्द्वानी के कुछ अभ्यर्थियों को 80 लाख रुपये में बेचा था।

    आरोपित की संपत्ति हो रही जांच

    आरोपित दिनेश चंद्र की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ अब उसकी संपत्ति की जांच कर रही है। आयोग के कुछ अन्य पेपर में भी उसकी संलिप्तता सामने आने की संभावना है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोग एसटीएफ के रडार पर हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जा सकती है।

    Rishikesh Crime News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आवाज निकालकर ठगी का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा