Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त आइएफएस सोनकर ने पेश की दावेदारी, कांग्रेस के टिकट पर यहां से लड़ना चाहते हैं चुनाव

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 05:13 PM (IST)

    Uttarakhand Assembly Elections 2022 रिटायर्ड आइएफएस सनातन सोनकर ने ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सामने इसके लिए साक्षात्कार भी दिया।

    Hero Image
    सेवानिवृत्त आइएफएस सोनकर ने पेश की दावेदारी।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Assembly Elections 2022 सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सामने इसके लिए साक्षात्कार भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। वह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की जनता उनका समर्थन करती है। इसी आधार पर उन्होंने टिकट मांगा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर पार्टी उनके टिकट देती है तो वह जीत अवश्य दर्ज करेंगे।

    देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    पछवादून के दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने नगर क्षेत्र के एक होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस अपने पापों को छुपाने के लिए उत्तराखंड में वीर ग्राम प्रणाम यात्रा निकाल कर प्रदेशवासियों को भ्रमित कर रही है। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम की संज्ञा देकर प्रदेश वासियों का मान बढ़ाया है।

    भाजपा सरकार ने प्रदेश के 1734 शहीद परिवारों के घरों की मिट्टी को एकत्र कर सैन्य धाम बनाने का बीड़ा उठाया है। कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश का विकास संभव है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने उत्तराखंड का विकास भाजपा के साथ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

    यह भी पढ़ें- तेजस्वी के साथ श्रीनगर दौरे पर रहे सीएम धामी, भाजयुमो की बाइक रैली में लिया हिस्सा; जानिए क्या बोले