Republic Day 2023: परेड में दिखेगी उत्तराखंड की मानसखंड पर आधारित झांकी, लोक संस्कृति पर आधारित होगा थीम सांग
Republic Day 2023 गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखंड की झांकी का अंतिम चयन हो गया है। भारत सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ऐपण का भी झांकी के माडल में समावेश किया गया है।
राज्य ब्यूरो, देहरादून : Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखंड की झांकी का अंतिम चयन हो गया है। सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरांत मानसखंड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी। भारत सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है।
सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर व राज्य में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को प्रदर्शित किया जाएगा। झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जाएगा।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा थीम सांग
साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ऐपण का भी झांकी के माडल में समावेश किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित होगा। झांकी का थीम सांग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा।
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ व बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना पर काम किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर मानसखंड पर आधारित झांकी का प्रदर्शन होगा। गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए 27 राज्यों ने अपने प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे थे, जिनमें से 16 राज्यों का ही अंतिम चयन हुआ है।
राष्ट्रीय समारोह के नोडल अधिकारी व सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक केएस चौहान द्वारा झांकी के माडल तथा संगीत के संदर्भ में रक्षा मंत्रालय के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति के सम्मुख नई दिल्ली में प्रस्तुतिकरण के बाद उत्तराखंड की झांकी का अंतिम चयन हुआ। उत्तराखंड द्वारा अभी तक 13 बार झांकियों का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस पर किया गया है। झांकी का निर्माण शनिवार से संयुक्त निदेशक चौहान के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे उत्तरकाशी के चार कैडेट
गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली में राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चार एनसीसी कैडेट प्रतिभाग करेंगे। ये एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। थ्री यूके एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 3/3एसडी एनसीसी प्लाटून के चार कैडेट में सीनियर अंडर आफीसर शिवम, अंडर आफीसर देवेश सिंह, कैडेट ऋषभ बिष्ट और कैडेट सूरज चौहान का चयन हुआ है।
महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेट आकाश मिश्र ने बताया कि ये कैडेट गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी) देश के युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर के अंतर्गत नई दिल्ली में एक माह तक चलने वाला सबसे प्रतिष्ठित कैंप हैं। इसमें चयन के लिए कैडेटों को विभिन्न चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है।
इसमें प्रतिभाग के लिए देश के सभी एनसीसी निदेशालयों से कुछ चुनिंदा कैडेटों का चयन उनकी मानसिक एवं शारीरिक कुशलता के आधार पर होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने चयनित चारों कैडेटों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं से इन कैडेटों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।