Dehradun में आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर, अब बाइक और स्कूटी किराए पर लेकर कर सकेंगे शहर की सैर
देहरादून रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों-छात्रों के लिए बाइक ऑन रेंट योजना शुरू की गई है। यात्री स्टेशन से 24 घंटे के लिए बाइक या स्कूटी किराए पर ले सकते हैं। सामान्य दिनों में स्कूटी का किराया 490 रुपये और बाइक का 1190 रुपये है जबकि वीकेंड पर किराया 100 रुपये अधिक होगा। इसके लिए आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। यह देहरादून सिटी में परिवहन को आसान बनाएगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में आने वाले पर्यटकों को अब आसपास के इलाकों में घूमने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे ने ''न्यू एंड इनोवेटिव नान फेयर रेवेन्यू स्कीम'' के तहत ''बाइक आन रेंट योजना'' शुरू की है।
रेलवे स्टेशन परिसर के सामान्य श्रेणी टिकट केंद्र के बगल में मौजूद काउंटर से पर्यटक किराए पर 24 घंटे के लिए बाइक व स्कूटी लेकर आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। स्कूटी व बाइक का किराया सोमवार से शुक्रवार तक 24 घंटे के लिए एक समान रहेगा। जबकि वीकेंड के चलते शनिवार और रविवार को किराए पर 100 रुपये की वृद्धि होगी।
दून रेलवे स्टेशन से रोजाना विभिन्न शहरों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं। जिसमें से अधिकांश यात्री पर्यटन के लिए देहरादून आते हैं। लेकिन अक्सर यात्रियों को परिवहन साधनों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके अलावा किराए के साधन उन्हें महंगे भी पड़ते हैं।
देहरादून शिक्षा का भी केंद्र है। जिसके लिए अक्सर छात्र-छात्राओं को हास्टल व किराए के कमरे तलाशने के लिए भटकना पड़ता है। लेकिन अब उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने टेंडर कर बाइक आन रेंट योजना शुरू की है। जहां से वह किराए पर बाइक व स्कूटी लेकर अपना सफर सकते हैं।
आधार कार्ड और डीएल जरूरी
किराए पर बाइक लेने के लिए चालक को अपने आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस की कापी जमा करनी होगी। अगर, स्कूटी व बाइक में कुछ खराबी होती है तो उसकी भरपाई किराए पर लेने वाले व्यक्ति को करनी होगी। इसके अलावा पेट्रोल भी अपने पास से डलवाना होगा।
ऋषिकेश व हरिद्वार में शुरू हो सकती है सेवा
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने अभी यह सेवा एक साल के लिए शुरू की है। अगर सफलता मिली तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। देहरादून का रिस्पांस देखने के बाद इस योजना का विस्तार हरिद्वार व योग नगरी ऋषिकेश में भी किया जा सकता है।
स्कूटी व बाइक का 24 घंटे का किराया
- साधन
- सोमवार से शुक्रवार- शनिवार व रविवार - स्कूटी
- 490 रुपये- 590 रुपये - बाइक
- 1,190 रुपये- 1 ,290 रुपये
देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में बाइक आन रेंट योजना शुरू हो चुकी है। इसका किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। सोमवार से शुक्रवार और वीकेंड में शनिवार व रविवार को 24 घंटे के लिए स्कूटी व बाइक का किराया अलग-अलग तय किया गया है। - सुभाष कुमार अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, देहरादून रेलवे स्टेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।