Haldwani News: ओली के दावे को नकार नेपाल ने जनगणना से भारत के कालापानी को किया बाहर

नेपाल के केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने जनगणना की प्रारंभिक रिपोर्ट में कालापानी क्षेत्र के कुटी गुंजी व नाबी की कुल आबादी 600 बताई थी। इसमें लिपुलेख लिंपियाधुरा को भी शामिल करने का दावा किया था। नेपाली कांग्रेस की मदद से पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने नेपाल की कमान संभाली।