Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम की तर्ज पर उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों पर यात्रियों को कराना होगा रजिस्‍ट्रेशन, जल्‍द लागू होगी व्‍यवस्‍था

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:51 PM (IST)

    उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा की तरह सभी मुख्य धार्मिक स्थलों पर पंजीकरण अनिवार्य करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को ठगने वालों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है और सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रदेश के सभी धार्मिक स्थानों पर पंजीकरण की होगी व्यवस्था। Concept

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश सरकार सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आने वाले यात्रियों का अब चारधाम यात्रा की तर्ज पर पंजीकरण सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इसके लिए सभी हितधारकों से संवाद कर दीर्घकालिक योजना पर कार्य किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है। राज्य में आने वाले श्रद्धालु जो चारधाम एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए धार्मिक स्थलों के आसपास के पर्यटन व अन्य धार्मिक स्थलों को विकसित कर उनकी धारण क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

    अब तक पहले चरण की चारधाम यात्रा में 38 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। साथ ही चाहे उत्तरकाशी का जगन्नाथ मंदिर हो, रुद्रप्रयाग का कार्तिक स्वामी, त्रियुगीनारायण मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, जोशीमठ, आदि कैलाश यात्रा, मां पूर्णागिरी मंदिर या जागेश्वर धाम हो, सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। आने वाले समय में इन सभी धार्मिक स्थलों पर यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने की आवश्यकता है।

    बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं पर कार्रवाई भी इसी आपरेशन का हिस्सा

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई धार्मिक स्थलों पर वर्षभर गतिविधियां संचालित होती हैं। इन स्थानों पर कई लोग नाम व भेष बदलकर श्रद्धालुओं को ठगने का काम करते हैं। इससे सनातन का नुकसान होता है और आस्था व श्रद्धा को ठेस पहुंचती है।

    ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आपरेशन कालनेमि चलाया गया है। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। बड़ी संख्या में छद्म भेषधारी पकड़े गए हैं। बांग्लोदशी, रोहिंग्याओं पर कार्रवाई करना भी इस आपरेशन का हिस्सा रहेगा।

    शिवभक्तों व श्रद्धालुओं से अपील, कानून व्यवस्था व नियमों का करें पालन

    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सावन का पवित्र मास है। कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। सरकार ने इस यात्रा को सरल व सुलभ करने का प्रयास किया है। छद्म भेषधारियों पर कार्रवाई को आपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है।

    सभी शिवभक्तों व श्रद्धालुओं से अपील है कि कानून व्यवस्था व नियमों का पालन करें। यह ध्यान रखें कि आपकी यात्रा से किसी अन्य किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कोई कानून व्यवस्था तोड़ेगा तो कानून भी अपना काम करेगा। कानून व्यवस्था किसी कीमत पर खराब नहीं होनी चाहिए।