Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती घोटाला : UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ दोखिल होगी चार्जशीट, मिली अनुमति

    By Soban singhEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 03:14 PM (IST)

    Recruitment Scam in Uttarakhand उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सचिव और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 में वीपीडीओ भर्ती परीक्षा कराई थी।

    Hero Image
    UKSSSC : UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ दोखिल होगी चार्जशीट

    टीम जागरण, देहरादून : UKSSSC : वर्ष 2016 में हुई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) परीक्षा में गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ़ तीन जनवरी 2023 को तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 में वीपीडीओ भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें धांधली की जांच में एसटीएफ़ ने आईजी के पूर्व चेयरमैन आर बी एस रावत, सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को आठ अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था।

    आरबीएस रावत राज्य के पीसीसीएफ भी रहे हैं। तीरथ रावत के मुख्यमंत्रित्व काल में सलाहकार बनाए गए थे।